Monday, 29 October 2018

भाजपा चित्रपट आघाड़ी के दो पदाधिकारी भारत फ़िल्म प्रमाणत बोर्ड के सदस्य चुने गए


● यूसुफ मंसूरी 
मुंबई । भाजपा चित्रपट आघाड़ी के दो लोकप्रिय युवा अनिल भदरगे और दिनेश आशिवाल को भारत फ़िल्म प्रमाणत बोर्ड (Film Cencer Bord) का सदस्य चुने गए

आप को बता दे कि भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाडी के अनिल भदरगे और दिनेश आशिवाल को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष , सांसद, मा. श्री रावसाहेब दानवेजी ,युवा मोर्चा की राष्टीय अध्यक्षा मा. सौ पूनम ताई महाजन इनके आशीर्वाद और भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी के मा अध्यक्ष  श्री  गौरक्ष धोत्रे जी इनके सहयोग से भारत फिल्म प्रमाणत बोर्ड (सेन्सॉर बोर्ड) का सदस्य चुना गया है, और सदस्य चुने जाने के बाद भाजपा चित्रपट आघाड़ी में एक खुशी का माहौल है और साथ ही साथ मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।


■ इस मोके पर धोत्रे जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी मै सबर का फल मिठा होता है, ये सन्मान इसी का ही प्रतीक है, 

Sunday, 22 July 2018

कैसर रजा ने केंद्रीय मंत्री मुकतार अब्बास नकवी से मुलाकात कर, मनपा स्कूल समेत अन्य स्कूलों के सबंध मे दिया ज्ञापन।


मुंब्रा: संवाददाता।
सदाकत हिंदी और ऊर्दू न्यूज अखबार के संपादक कैसर रजा हुसैनी ने माइनोरेट्री के केंद्रीय मंत्री मुकतार अब्बास नकवी से मुलाकात कर उन्हें कौसा की मनपा स्कूल समेत  मुंब्रा कौसा की अन्य स्कूलों की दयनीय बनी दसा को सुधारने की मांग करते हुए लिखित ज्ञापन दिया। वरिष्ठ पत्रकार कैसर रजा हुसैनी ने अपने दिए ज्ञापन में लिखा है कि कौसा एमएमवेली स्थित मनपा स्कूल की दयनीय दसा बनी हुई है, मनपा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को पीने लिए न तो साफ पानी है और न ही कोई साफ सफाई है, बनें शौचालय में गंदगी इस तरह फैली है कि उस शौचालय में एक बार जानवर भी जाने के लिए सोचे, लेकिन हमारे मनपा स्कूल के बच्चे उसी गंदगी भरी बीना दरबाजों के शौचालय मे जाकर अपनी हाजत पूरी करते है। इसके अलावा कैसर रजा हुसैनी ने माइनोरेट्री केंद्रीय मंत्री मुकतार अब्बास नकवी को दिए ज्ञापन मे लिखा है कि मनपा स्कूल में एक तो टिचरों की कमी है और जो टिचर है भी उनमें ज्यादातर नदारद रहते है। साथ ही लिखा कि मनपा स्कूल मे बच्चों को बैठने के लिए बेंच की कमी है एक बेंच पर कई बच्चों को बिठाया जाता है।, कैसर रजा हुसैनी ने बताया कि मैंने मंत्री मुकतार अब्बास नकवी साहब से मुलाकात कर शहर की मनपा स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों की बदहाली के बारे मे बताया और उन्हें लिखित ज्ञापन भी दिया है, उन्होंने अश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही शहर की मनपा स्कूल समेत उन सभी स्कूलों का मुआयना करा कर उन सभी समस्याओं को दुर किया जाएगा।

Friday, 13 July 2018

उमर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन भिवंडी मनपा आयुक्त के हाथों से हुआ संपन्न


भिवंडी आमपाड़ा के मुनीर अहमद अंसारी के सुपुत्र राफीद के 'उमर मेडिकल स्टोर' का उद्घाटन भिवंडी मनपा के आयुक्त मनोहर हिरे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर भिवंडी शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू, भिवंडी मनपा में कांग्रेस के गुट नेता हलीम अंसारी, कांग्रेसी नगरसेवक अरूण राउत, ज़ाकिर मिर्ज़ा, कांग्रेसी नेता अशरफ मुना भाई, कांग्रेस नगरसेविका पति महबूब अंसारी उर्फ़ बबलू, समाजवादी के वरिष्ठ
नेता रिजवान मिस्टर, राष्ट्रीय समाज पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष शब्बीर पाईपवाला, शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव, कुंभारवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके, "ख़बर-दर-ख़बर" मीडिया ग्रुप के प्रधान  संपादक मुनीर अहमद मोमिन, संपादक दानिश आज़मी, मालिक ज़ाकिर हुसैन अंसारी, इंडिया न्यूज के आमिर आज़मी, महफूज़ सिद्दीकी और डॉ. अबरार मोमिन आदि मौजूद थे।

Sunday, 10 June 2018

ग्लोबल इंटरनेशनल हाईस्कूल एंड जूनियर काॅलेज के 100% रिजल्ट


भिवंडी. पद्मानगर स्थित जगदीश कृष्णा एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मार्च 2018 का एसएससी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा, जो अपने आप में संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि रही.
स्कूल का मात्र एक ध्येय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जहां सांस्कृतिक, स्पोर्टस, कला, विज्ञान आदि विभिन्न क्षेत्रों में ग्लोबल स्कूल का स्थान प्रथम क्रमांक पर रहा है और बना रहेगा. वहीं गुणांक में भी ग्लोबल का रिजल्ट 100 प्रतिशत बना रहा. गणित जैसे विषय में श्याम रविंद्र चौहान ने 95% अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया. बिना किसी कोचिंग-ट्यूशन क्लास के यह अंक प्राप्त किया.
ग्लोबल के चेयरमैन प्रवीण मिश्रा, सचिव प्रदीप मिश्रा, मैनेजर पंकज मिश्रा, मुख्याध्यापिका प्रीति मिश्रा, शाह सवेरा, अमिताभ पटेल, विवेक कुमावत, नीलम म्हात्रे, लक्ष्मण सर, महेंद्र गुरव आदि ने बच्चों को इस सफलता पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

Wednesday, 23 May 2018

इंसानियत की एक मिशाल बने पत्रकार अमृत शर्मा


अरविंद जैसवार । मुंबई स्टाइल
भिवंडी । एक ओर जहां लोग इस भागम भाग और व्यस्त जिंदगी में खुद के लिए समय नं निकल पाते तो वही भिवंडी शहर में पत्रकारिता करनेवाले अमृत शर्मा मेरे मित्र ने भिवंडी में एक गरीब बेसहारा 98 वर्ष वृद्ध को ना सिर्फ जीने की उम्मीद दिखाई बल्कि उनके लिए रहने खाने का आश्रय भी दिलवाया !
 मुझे ग्व है की मै अमृत शर्मा जैसे व्यक्ति का मित्र हूँ आपके जानकारी के लिए बता दू की 2 मई को अमृत शा ने मुझे बाया की भिवंडी शहर के घूँघट नगर परिसर मे एक धोखादायक ईमारत है जिसे भिवंडी मनपा के अधिकारिओ ने आधे अधूरे तरीके से तोड़ दिया है जिसमे एक वृद्ध व्यक्ति पहले मजले पर रहता है जो की अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकता जिसकी न्यूज हमें फ़्लैश करी है मैंने अमृत शर्मा को कहा करते है लेकिन मेरे व्यस्त समय के कारण मैं नहीं पहुंच पाया लेकिन मेरे पत्रकार मि्र अमृत शर्मा से नहीं रहा गा आख़िरकार उसने और पत्रकारों की सहाया से 3 मई को सारा मंजर अपने मोबाइल द्वारा शूट करके 4 मई को शोशल मिडिया फेसबूक पर अपलोड किया जिसे हजारो लाखो लोगो ने देखा और कमेंट भी किया जिसके बाद कई हिंदी,मराठी,इंग्लिस न्यूज पेपर और न्यूज चैनल वालो ने भी इस खबर को फ्लैश किया ! इन सब के बावजूद भी हमारे भिवंडी शहर के दिग्गजों,छुटभैय्ये नेताओ,स्वय घोषित समाजसेवकों के पास समय नहीं था की उस बूढ़े व्यक्ति की खबर ले सके या तो फिर वो सब गटर,नाले, जन्मदिवस, शादी,क्रिकेट,कबड्ड़ी,पक्ष प्रवेश जैसे बड़े बड़े कार्यक्रमों में व्यस्त थे लेकिन आखिर कार इस खबर को पढ़ कर बांद्रा के एक व्यापारी ने डिटेल निकालकर आर्थिक मदत की और मेरे मित्र अमृत शर्मा ने इस सन्दर्भ में उचित पत्रव्यवहार करके 18 मई को मीरारोड स्थित एक वृद्धा आश्रम में उस व्यक्ति को रवाना करवाया और उसे एक नया जीवन दान दिया ! मुझे गर्व है की मैं अमृत शर्मा का मित्र हूँ ! लेकिन कही ना कही उदासी है की भिवंडी शहर जो की एशिया का मानचेस्टर कहा जाता है वहां के राजनेताओ और स्वयं घोषित समाजसेवकों से क्या उम्मीद रखी जाए उनसे लाख गुना दरियादिली हमारे उन पत्रकार भाइयो में है जिन्होंने अपने अख़बार की ताकत से उस वृद्ध को नया आशियाना दिलाया मैं सारे पत्रकारो और उन सबका आभार मानता हु जिन्होंने अमृत के इस कार्य को बढ़ावा देकर मदत की है !        
            

Monday, 21 May 2018

महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने, आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को किया सम्मानित।


मुंबई: संवाददाता। महाराष्ट्र मे सामाजिक कार्य करने वाली महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मा.श्री. रवी वैद्य साहेब के सूचनानुसार डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती के मौके पर आमदार, नगरसेवक, प्रतिनिधि व संपादक, पत्रकार एवं समाज सेवकों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार देकर सम्मानित करने का सराहनीय काम किया है। महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के लाडके मार्गदर्शक दयावान आमदार मा. श्री. राम कदम साहब व मा.श्री. चंद्रकांत मालकर - ई- मुंबई महामंत्री, मा. श्री. सूर्यकांत जयहरी गवली नगरसेवक घाटकोपर भाजपा, मा.श्री. सत्यवान जयहरी गवली- महामंत्री  मा.पो. बाॅ. घाटकोपर अध्यक्ष, मा. श्री. यूसुफ मंसूरी - मुंबई स्टाइल- संपादक, मा.श्री. अशफाक शेख मुंबई स्टाइल - भिवडी प्रतिनिधि, मा.रिबाका (ताई) लाॅडीरिक्स अध्यक्षा, मा. पो. बाॅईज असोसिएशन, मा.श्री. अमित पद्माकर संपर्कप्रमुख- नवी मुंबई, मा.श्री. संजय वेले उपजिल्हाध्यक्ष- ठाणे यादि लोगों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मा. श्री. किरीट सोमय्या- खासदार विशेष उपस्थिति देकर कार्यक्रम का सोभा बढ़ाने का का काम किया। इस कार्यक्रम को नियोजन मा. श्री. सिद्धार्थ जाधव उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? धिरज पार्सेकर निवड समिति अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? अमोल मानें - मुंबई प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया था। वहीं पत्रकार व संपादक यूसुफ मंसूरी ने बताया कि ठाणे, भिवडी व मुंबई एवं कल्याण अथवा रायगढ़ समेत महाराष्ट्र में सामाजिक कार्य करने वाले विधायक व नगरसेवक एवं समाज सेवकों के अलावा पत्रकारों को महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने माननिय संस्थापक अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे पहले भी विभिन्न कार्यक्रमों मे सम्मानित कर चुके है, और ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय काम किया करते है। यूसुफ मंसूरी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के सभी सम्मानित लोगों का तहेदिल से शुक्रिया और धन्यवाद कहना चाहता हूँ, क्योंकि  मेरे सामाजिक कार्य को देखते हुए मुझे दुसरी बार सम्मानित किया गया।

Wednesday, 16 May 2018

भिवंडी में पहली बार ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया


भिवंडी में पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल का हुवा आगमन

ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की मांग, मंसूरी बिरादरी को भी मिले सरकार व उम्मीदवारी में जगह

ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इक़बाल ने मुम्बई स्टाइल के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी को जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य मंसूरी जमात में जागरूकता लाना और जमात को मजबूत करना है। मंसूरी जमात अभी बहुत पूछे है हमारा मकसद मंसूरी बिरादरी में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक, और शैक्षणिक जागरूकता पैदा करना है और हर छोटे बड़े चुनाव में मंसूरी बिरादरी के लोग नही के बराबर होते है इस लिए हमे उन्हें हर जगह कम से कम 8 से 10 उम्मीदवार मुस्लिम मंसूरी उतार ना है और हमारी मांग है सरकार से अगर उम्मीदवार मुस्लिम मंसूरी नही हुवा तो हम जितने किए नही बल्कि कोंग्रेस, भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों को हराने के लिए काम करेंगे। यह जानकारी हमे ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी ने दी।

भिवंडी/यूसुफ मंसूरी
मंसूरी बिरादरी में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक, और शैक्षणिक जागरूकता लाने के लिए भिवंडी के मिल्लत नगर स्तित फरहान हॉल में रविवार 13 मई को ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई द्वारा मंसूर पिंजरी -नफदी समाज कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया था जिस में ऑल इंडिया जामिअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री आर. ए. उस्मानी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राबीउल्लाह मंसूरी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष महेंदी हसन मंसूरी, फ़िल्म अभिनेता नदीम मंसूरी, आंध्र प्रदेश के कार्यकारी सचिव व पिंजारी ख्वाजा अन्न और कर्नाटक से अब्दुल रज्जाक नुरबाशा मंसूरी, आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है जमीअतुल मंसूर के भिवंडी-मुंबई के संगठन सचिव आजाद मंसूरी की पहल पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में रियाज़ मंसूरी, शमीम मंसूरी, इरशाद मंसूरी, आमीन मंसूरी, सुफियान मंसूरी, नफीस मंसूरी, कैफ मंसूरी, जावेद मंसूरी, असलम मंसूरी, नाजिम मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, अंसार मंसूरी और मुंबई स्टाइल के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी आदि मान्यवर उपस्थित थे आदि का विशेष  रूप से योगदान रहा है। और आजाद मंसूरी आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद देते है।

Friday, 9 March 2018

लीलावती हॉस्पिटल में पतंगराव कदम ने ली आखरी सास


मुंबई में निधन

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और भारती विद्यापीठ के संस्थापक पतंगराव कदम की लीलावती हॉस्पिटल निधन हो गया.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और भारती विद्यापीठ के संस्थापक पतंगराव कदम का लीलावती हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती थे.  वह 72 वर्ष के थे. पतंगराव ने सामाजिक, शैक्षणिक और राजकीय क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उनके निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. वह गुर्दे के रोग से पीड़ित थे. इलाज के लिए उन्हें मुंबई स्थित लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

गांव में होगा अंतिम संस्कार
कदम को पहले पुणे ले जाया जाएगा फिर उनके पैतृक गांव सोंसल ले जाएगा. सोंसल सांगली जिले में पड़ता है. कुछ दिनों पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनसे मिलने गई थीं.



Thursday, 8 March 2018

लेबर फ्रंट युनियनच्या वतीने जागतिक महिला दिन हर्षोल्हासात साजरा 



भिवंडी :- संपूर्ण जगभरामध्ये आज जागतिक महिला दिन साजरा होत असतानाच व भिवंडी महानगरपालिकेला महिला दिनाचा विसर पडलेला असतानाच कर्मचाऱ्यांच्या पाठीशी खंबीरपणे नेहमीच उभी असलेली कर्मचारी संघटना लेबर फ्रंट युनियन च्या वतीने आज जागतिक महिला दिनाचे आयोजन केले होते. सदरचा कार्यक्रम पद्मानगर येथील तेलगू हायस्कुलच्या मुख्याध्यापिका अरुणा नल्ला यांचे अध्यक्षतेखाली पार पडला.
या कार्यक्रमास प्रमुख उपस्थिती म्हणून लेबर फ्रंटचे अध्यक्ष ऍड किरण चन्ने, भिवंडी महानगरपालिकेचे सहाय्य्क आयुक्त रवींद्र गायकवाड, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पळसुले, पत्रकार संजय भोईर, कराटे शिक्षिका माधुरी तारमळे, कार्याध्यक्ष चंद्रकांत सोनावणे, उपाध्यक्ष विजय जाधव, सुभाष चव्हाण, शाम गणू गायकवाड, खजिनदार अमोल तपासे, सचिव लक्ष्मण गायकवाड, प्रभाग 4 चे अध्यक्ष निलेश जाधव, प्र मुख्य आरोग्य निरीक्षक लिलाधर जाधव, आरोग्य निरीक्षक सचिन वनमाळी, रवींद्र जाधव, गोविंद गंगावणे, सेवक साळवे, मुकेश जाधव, यांचेसह अनेक मान्यवर उपस्थित होते. या कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन संतोष जानू चव्हाण यांनी केले.
सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले आणि माता रमाबाई आंबेडकर यांच्या प्रतिमेस अरुणा नल्ला, सुविधा चव्हाण, सविता धोत्रे, माधुरी तारमळे, यांच्याहस्ते पुष्पहार तसेच दीप प्रज्वलन करण्यात आले.
या कार्यक्रमामध्ये मार्गदर्शन करताना तारमळे म्हणाल्या कि, आजच्या महिलांनी माता जिजाऊंच्या आदर्श घेऊन वागले पाहिजे. तसेच महिलांनीही कराटे सारखे शिक्षण घेऊन आपले स्वतःचे रक्षण केले पाहिजे, महिलांनी स्वावलंबी बनणे काळाची गरज आहे. तर या कार्यक्रमाप्रसंगी  भिवंडी महानगरपालिकेचे सहाय्य्क आयुक्त रवींद्र गायकवाड, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पळसुले,यांनी शुभेच्छा दिल्या. तर ऍड किरण चन्ने यांनी माता सावित्रीबाई फुले, माता रमाई व ज्या ज्या महिला क्रांतिकारकांनी महिलांना स्वाभिमानी बनण्याकामी अथक प्रयत्न केलेले आहेत अशा सर्वांना अभिवादन करून मार्गदर्शन केले.
याच कार्यक्रमाचे औचित्य साधून लेबर फ्रंट युनियनच्या रुखी समाज सेल ची नियुक्ती करून सर्व पदाधिकाऱ्यांना नियुक्ती पत्रक देऊन सन्मानित केले. रुखी सेलचे अध्यक्ष म्हणून नितीन गोविंद चव्हाण यांची तर सरचिटणीस म्हणून धीरज राठोड यांची निवड करण्यात आली.
तर  उप-अध्यक्ष म्हणून योगेश नरसी परमार,वसंतशामजी चव्हाण,मनोहर वालजी चव्हाण, कार्याध्यक्ष म्हणून तुळशीदास राठोड, यांचेसह अनेक पदाधिकाऱ्यांची निवड करण्यात आली आहे, तर प्रभाग समिती ३ चे अध्यक्ष म्हणून सुरज गायकवाड, उपाध्यक्ष म्हणून विश्वास सुकऱ्या जाधव, संजय सुदाम गायकवाड, सचिव म्हणून सुभाष बुधाजी जाधव यांची निवड करून या सर्वांना नियुक्ती पत्रक देण्यात आली.
उपस्थित सर्व मान्यवरांचा व महिलांचा यथोचित सन्मान करून शेवटी सर्वांचे आभार मानण्यात येऊन कार्यक्रमाची सांगता करण्यात आली. सदरचा कार्यक्रम यशस्वी करण्याकामी सविता धोत्रे, सुरज गायकवाड, व त्यांच्या संपूर्ण टीमने अथक परिश्रम घेतले 

Wednesday, 7 March 2018

शिवसैनिक लपून चोरून उदघाटनाचे नारळ फोडत नाहीत ; बांधकाम सभापतींच्या भाजपला टोला 



नितिन पंडीत/भिवंडी
भिवंडी ( दि . ७ ) शिवसैनिक लपून चोरून उदघाटनाचे नारळ फोडत नाहीत , जे लोक जिल्हा परिषदेत पराभूत झाले आहेत तेच अशा प्रकारे लपून छपून उदघाटनाचे नारळ फोडतात अशी टिका व अप्रत्येक्ष टोला ठाणे जिल्हा परिषदेचे बांधकाम समिती सभापती सुरेश म्हात्रे ( बाळ्या मामा) यांनी भाजपला लगावला . नुकताच खारबाव गाणे फिरिंगपाडा रस्त्याच्या उदघाटन कार्यक्रम प्रसंगी आयोजित केलेल्या कार्यक्रमाप्रसंगी ते बोलत होते . दरम्यान खारबाव गाणे फिरिंगपाडा या काँक्रीट रस्त्याचे उदघाटन देखील ठाणे जिल्हा परिषदेचे बांधकाम समिती सभापती सुरेश म्हात्रे ( बाळ्या मामा) यांच्या शुभहस्ते पार पडले . 

            भिवंडीतील खारबाव गाणे फिरिंगपाडा या रस्त्यावर सध्या खड्यांचे साम्राज्य पसरले असून या रस्त्यावरून प्रवास करताना नागरिकांना प्रचंड त्रास होत होता .नागरिकांची या त्रासातून सुटका करण्यासाठी एमएमआरडीए कडून या रस्त्यासाठी   सुमारे दोन कोटी रुपयांचा निधी मंजूर झाला आहे . एमएमआरडीए कडून मंजूर होणारा निधी हा नागरिकांनी शासनाला भरलेल्या कराच्या पैशातून विकास कामांसाठी खर्च केला जातो . मुख्यमंत्री जरी एमएमआरडीएचे अध्यक्ष असले तरी आमदार हे पदसिद्ध सदस्य असतात आणि स्थानिक आंदारांकडून एमएमआरडीएच्या कामांचा पाठपुरावा केला जातो. अशी माहिती देखील बांधकाम सभापती सुरेश म्हात्रे यांनी यावेळीस आपल्या भाषणातून दिली . मात्र असे असतांना भिवंडी लोकसभेचे भाजपा खासदार कपिल पाटील हे जाणीवपूर्वक जिल्ह्यातील सर्वच कामांचे श्रेय घेतात , खासदारांनी आता तरी मी पणा सोडावा आणि एवढ्या वर्षात नेमकी काय केलं याचा अभ्यास करावा , असा सल्ला देखील सुरेश म्हात्रे यांनी भाजप खासदार कपिल पाटील यांना या कार्यक्रमादरम्यान दिला . 

             विशेष म्हणजे खारबाव गाणे फिरींगपाडा या रस्त्याचे उदघाटन भाजप कार्यर्त्यांनी काही दिवसांपूर्वी घाईघाईने शासकीय यंत्रणेला विचारात न घेता भिवंडी पंचायत समिती सभापतींच्या हस्ते नारळ फोडून केले होते , या घटनेचा समाचार घेत भाजप वाल्यांनी अशाप्रकारे चोरून छुपुन ट्रक भर जरी उदघाटनाचे नारळ फोडले तरी जिल्हा परिषद निवडणुकीत त्यांची जागा त्यांना दाखवली आहे अशी विखारी टीका देखील ठाणे जिल्हा परिषदेचे बांधकाम समिती सभापती सुरेश म्हात्रे ( बाळ्या मामा) यांनी याप्रसंगी केली .  तर आगामी लोकसभा आणि विधानसभेत देखील भाजप वाल्यांना त्यांची जागा दाखवून देऊ असे आवाहन देखील याप्रसंगी सुरेश म्हात्रे यांनी भाजपाला दिले आहे .

              दरम्यान खारबाव फाटक रस्ता मार्च महिन्या अखेर पर्यंत मंजूर करून काम केले जाईल असे आश्वासन देखील सुरेश म्हात्रे यांनी दिले. या कार्यक्रमाप्रसंगी ठाणे जिल्हा परिषद सदस्य गोकुळ नाईक , जिप सदस्या रत्नाताई तांबडे , भिवंडी पंचायत समितीच्या उप सभापती वृषाली विशे, भिवंडी पंचायत समिती बांधकाम विभागाचे उप अभियंता दत्तु गीते , भिवंडी पंस सदस्या प्रगती पाटील , पंस सदस्या नमिता पाटील , पंस सदस्य अंकुश पाटील , खारबाव ग्राम पंचायतीच्या सरपंच मोहना सुधीर पाटील , उपसरपंच मनोज कृष्णा पाटील , सदस्य अशोक पालकर , रमेश तरे, नागेश मुकादम , नितीन पाटील यांच्यासह शेकडो नागरिक व महिला उपस्थित होते .


Wednesday, 28 February 2018

नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु राकांपा ने दिया मनपा आयुक्त को ज्ञापन



* अस्थानिक नागरिकों की मांग आयुक्त करे निरीक्षण
इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार मनपा अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं लेकिन अधिकारियों ने क्षेत्र में आकर सर्वक्षण करना भी उचित नही समझा इसलिए क्षेत्र के नागरिक चाहते है कि मनपा आयुक्त एक बार स्वयं आकर निरीक्षण कर लेते तो सत्य परिस्तिथि का संज्ञान में आआति जो अतिआवश्यक है।
भिवंडी/संवादाता
भिवंडी राकांपा विधानसभा युवा अध्यक्ष हारून खान ने वार्ड नं 16 में व्यक्त विभिन्न समस्याओं के लिए मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है इस के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि नागरिकों की समस्या 15 दिनों में हल नही किया गया तो राकांपा मनपा प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी मनपा आयुक्त को दिए ज्ञापन राकांपा युवा अध्यक्ष हारून खान ने हमे बताया कि भिवंडी मनपा प्रभाग क्रमांक ३ अंतर्गत वार्ड नं 16 में आसबीबी मस्जिद व रुंगटा डाईंग के पीछे रहिवासी क्षेत्र हैं तथा कुछ पावरलूम कारखाने भी संचालित है। इसी क्षेत्र में कई वर्षों में कई बार मनपा के विभाग को अवगत कराया गया किंतु आजतक कोई भी कार्यवाही नही की गई और ना ही कोई अधिकारी झांकने आया।

Wednesday, 21 February 2018

तीन तलाक कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतरी


भोपाल . कानून वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। मंगलवार को इसके विरोध में ख्वातीनों ने नीलम पार्क से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। उनकी मांग है कि सरकार तीन तलाक के कानून को वापस ले। वे इसके खिलाफ हैं। महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व महिलाओं की नीलम पार्क में आमसभा हुई। तीन तलाक बिल के विरोध में महिलाओं का कहना था कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं और जबरन उन पर थोपे जा रहे नए कानून का वे विरोध करती हैं।शरीयत के विरुद्ध कोई भी बिल लाने का हक नहीं....
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वुमंस विंग की सदस्य सलेहा तबस्सुम ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को शरीयत के विरुद्ध कोई बिल लाने का हक नहीं है। महिलाएं तीन तलाक के लिए लाए जा रहे बिल का समर्थन नहीं करती हैं। सरकार को कोई हक नहीं है कि उनके धर्म के मामले में दखल दे। यदि सरकार को कुछ करना ही है तो वह कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे लोग एजुकेट हों। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार बिल वापस नहीं लेती तो महिलाएं संसद का घेराव करेंगी।
जाहिल लोग करते हैं तीन तलाक जैसी हरकत,
 साहिबा फिरदौस ने कहा कि तीन तलाक जैसी हरकत कुछ जाहिल लोग करते हैं। कुछ लोगों के लिए सब पर कानून थोप देना गलत है। उनका कहना है कि महिलाएं पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं, सरकार तीन तलाक कानून वापस ले।
बहकावे में आईं कुछ महिलाओं ने मुद्दा उछाला,
सबीहा मिर्जा ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को उन महिलाओं ने उछाला है, जो मुस्लिम नहीं हैं या फिर किसी के बहकावे में आ गई हैं। सरकार ऐसी महिलाओं की सुन रही है। केंद्र सरकार को वे महिलाएं दिखाई नहीं दे रहीं, जो इस कानून का विरोध कर रही हैं और खुलकर सामने आ रही हैं।
हमारे हक में नहीं कानून,
अामना रिजवान ने कहा कि यह कानून महिलाओं के हक में नहीं हैं। उनका कहना है कि जिस तरह दूसरे कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है वैसे ही जो बिल लाया जा रहा है उसका भी दुरुपयोग शुरू हो जाएगा। लोग अपने स्वार्थ के लिए उसका उपयोग करेंगे।
 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब महिलाओं की हिमायती बन रही है। इस अवसर पर मौलाना नजीब नदवी, अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद, मौलाना मसीह आलम, मौलाना शराफत अली आदि ने भी आमसभा को संबोधित किया।

Monday, 19 February 2018

पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा, पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालो की खैर नहीं


*पत्रकारो के साथ*
*बदसुलूकी करने वाले*
*पुलिस कर्मियों के* *खिलाफ दर्ज होगी FIR* *नही तो एसएसपी पर* *होगी कार्यवाही*
*दिल्ली-*
*प्रेस काउंसिल ने* *राज्यसरकारों को* *चेताया...*
पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे...।*

*पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है...।*

किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती।
ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले *पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा...*।
काटजू ने कहाँ कि जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते है पर वे भीड़ का हिस्सा नही होते। इस लिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मिडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है !

*सभी राज्यों को दिए निर्देश*

 प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है... और उसमे स्पष्ट कहा है कि पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्ध सैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी...। सरकारे ये सुनिश्चित करे की पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कही न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मिडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो उसे संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है। और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

Monday, 12 February 2018

राशनिंग कार्यालय पर दलालों का अड्डा, भ्रष्ट अधिकारियों का काम कर रहे हैं दलाल और अधिकारी कर रहे है अय्याशी



भिवंडी राशनिंग कार्यालय के राशनिंग अधिकारी गिरी साहब को अपने कार्यकाल में काम करने से ज्यादा चाय की टपरी पर सिगरेट पीने में ज्यादा मजा आता है जब नागरिक अपनी समस्या का समाधान के लिए कार्यालय में आते है तो गिरी साहब अपने कक्ष में नही होते है चाय की टपरी पर चाय सिगरेट का लुत्फ उठा रहे हों ते है

भिवंडी: संवाददाता। भिवंडी राशनिंग कार्यालय पर काफी दिनों से दलालों ने अपना अड्डा बनाकर रखे हैं, और भ्रष्ट अधिकारियों के काम को जमा दलाल निपटाने का मामला सामने आ रहे हैं। सैकड़ों स्थानीय लोगों ने राशनिंग अधिकारियों और दलालों कि मिली भगत का आरोप लगाते शिकायत करते हुए कहा कि राशनिंग कार्यालय पर पुरी तरह से दलालों ने अपना अड्डा जमाकर रखा है और जो काम अधिकारियों को करना चाहिए वह काम वहां भरे पड़े दलाल निपटा रहे हैं, लोगों ने कहा इन दलालों के कारण भ्रष्ट राशनिंग अधिकारी लोगों को परेशान करने का काम करते हैं, ताकि लोग उन दलालों के पास अपना काम लेकर जांए, जिससे उन दलालों के साथ कार्यालय पर सरकार का पगार लेने के लिए बैठे भ्रष्ट अधिकारियों का भी फायदा करवा कर दें। क्योंकि भ्रष्ट अधिकारियों को जो चाहिए वह खुद नहीं कहते,उन्हीं दलालों के ज़रिए लिया करते हैं? राशनिंग कार्यालय के सारे काम यही दलाल करते हैं, भ्रष्ट अधिकारियों की जगह पर राशनिंग के किसी भी जांच पड़ताल के लिए अधिकारी न जाकर इन्हीं दलालों को जांच पड़ताल के लिए ग्राहकों के घर भेजते है और यह लोग वहां जाकर जम कर वसूली करते हैं। राशन कार्ड आदि अन्य जो भी राशनिंग कार्यालय पर काम होते है यह सक्रिय दलाल अपनी भूमिका निभा ही रहे हैं, लेकिन राशनिंग दुकानदार भी अपनी दुकान छोड़कर इसी काम लगे हैं, जिस राशनिंग दुकानदार को (खोजना) तलाश करना हो तो राशनिंग कार्यालय पर दलाली करते मिलेगे? इसी आड में सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए राशन में खूब गोलमाल कर रहे हैं उन्हें पूछने वाला कोई नहीं, इन्हें पूछेगा भी कौन यह तो भ्रष्ट अधिकारियों के साथ राशनिंग कार्यालय में बैठकर एक दूसरे का फायदा करने में जुटे हैं। एक तरफ जहां मोदी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने मे लगी है, वहीं दूसरी तरफ भिवंडी राशनिंग कार्यालय पर बैठे कुछ अधिकारी अपने भ्रष्टाचार में पुरी तरह से दलालों के ज़रिए लिप्त है। उनके कारनामों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि मोदी सरकार की भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम इन पर कोई असर डाल रही हो। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस राशनिंग कार्यालय पर भारी पैमाने पर अड्डा जमाए दलालों और भ्रष्टाचारी अधिकारियों को वहां से हटाएं। ताकि ग्राहकों को परेशानी से छुटकारा मिले और उनका  काम सही समय पर बीना पैसे का साफ सुथरा काम हो कर मिले।

महारष्ट्र पुलिस बॉईज द्वारा एम्बुलेंस सेवा की किया गया शुरूआत, महाराष्ट्र पुलिस व अन्य नागरिकों को मिलेगा इसका लाभ।


ठाणे : संवाददाता। महाराष्ट्र पुलिस बॉईज असोसिएशन के माध्यम से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया, महाराष्ट्र पुलिस बॉइज़ असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मा श्री  रवी वैद्य इनके आदेश अनुसार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 2018 महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों के लिए एम्बुलेंस सेवा सुरु किया गया, जिस का उदघाटन गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। महाराष्ट्र में पहिली बार पुलिस बॉइज संघटन के माध्यम से प्रथम महाराष्ट्र में एम्बुलेंस उपलब्ध की गई है, ऍम्ब्युलन्स के उदघाटन में वरिष्ठ अधिकारी और महिला पुरुष अधिकारी उपस्थित थे,
महाराष्ट्र पुलिस बॉइज़ एम्बुलेंस का उद्घाटन मा श्री सिद्धार्थ जाधव उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र पुलिस बॉइज़ असोसिएशन के पद अधिकारी महाराष्ट्र राज्य ,मा श्री धिरज पार्सेकर निवड समिती अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य ,श्रीमती वनिता पार्सेकर जिल्हाध्यक्षा मीरा भाईंदर ,सागर घाडगे ठाणे जिल्हाध्यक्ष ग्रामीण, श्री संजय वेले मा श्री अमोल माने प्रदेश अध्यक्ष मुंबई , मा. सत्यवान गवळी घाटकोपर अध्यक्ष ,मा श्री अमित पद्माकर नवी मुंबई संपर्कप्रमुख ,मा श्री दीपक पहुरकर नवी मुंबई उप जिल्हा अध्यक्ष ,कु. राहुल खोमणे विद्यार्थी प्रमुख खारेगाव कळवा ठाणे ,और मीरा भाईंदर के सभी महिला पुरुष पदाधिकारी के उपस्थित में महाराष्ट्र पोलीस रुग्णवाहिका उद्घाटन किया गया।