मुंबई: संवाददाता। महाराष्ट्र मे सामाजिक कार्य करने वाली महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मा.श्री. रवी वैद्य साहेब के सूचनानुसार डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती के मौके पर आमदार, नगरसेवक, प्रतिनिधि व संपादक, पत्रकार एवं समाज सेवकों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार देकर सम्मानित करने का सराहनीय काम किया है। महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के लाडके मार्गदर्शक दयावान आमदार मा. श्री. राम कदम साहब व मा.श्री. चंद्रकांत मालकर - ई- मुंबई महामंत्री, मा. श्री. सूर्यकांत जयहरी गवली नगरसेवक घाटकोपर भाजपा, मा.श्री. सत्यवान जयहरी गवली- महामंत्री मा.पो. बाॅ. घाटकोपर अध्यक्ष, मा. श्री. यूसुफ मंसूरी - मुंबई स्टाइल- संपादक, मा.श्री. अशफाक शेख मुंबई स्टाइल - भिवडी प्रतिनिधि, मा.रिबाका (ताई) लाॅडीरिक्स अध्यक्षा, मा. पो. बाॅईज असोसिएशन, मा.श्री. अमित पद्माकर संपर्कप्रमुख- नवी मुंबई, मा.श्री. संजय वेले उपजिल्हाध्यक्ष- ठाणे यादि लोगों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मा. श्री. किरीट सोमय्या- खासदार विशेष उपस्थिति देकर कार्यक्रम का सोभा बढ़ाने का का काम किया। इस कार्यक्रम को नियोजन मा. श्री. सिद्धार्थ जाधव उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? धिरज पार्सेकर निवड समिति अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? अमोल मानें - मुंबई प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया था। वहीं पत्रकार व संपादक यूसुफ मंसूरी ने बताया कि ठाणे, भिवडी व मुंबई एवं कल्याण अथवा रायगढ़ समेत महाराष्ट्र में सामाजिक कार्य करने वाले विधायक व नगरसेवक एवं समाज सेवकों के अलावा पत्रकारों को महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने माननिय संस्थापक अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे पहले भी विभिन्न कार्यक्रमों मे सम्मानित कर चुके है, और ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय काम किया करते है। यूसुफ मंसूरी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के सभी सम्मानित लोगों का तहेदिल से शुक्रिया और धन्यवाद कहना चाहता हूँ, क्योंकि मेरे सामाजिक कार्य को देखते हुए मुझे दुसरी बार सम्मानित किया गया।
Monday, 21 May 2018
महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने, आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को किया सम्मानित।
मुंबई: संवाददाता। महाराष्ट्र मे सामाजिक कार्य करने वाली महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मा.श्री. रवी वैद्य साहेब के सूचनानुसार डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती के मौके पर आमदार, नगरसेवक, प्रतिनिधि व संपादक, पत्रकार एवं समाज सेवकों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार देकर सम्मानित करने का सराहनीय काम किया है। महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के लाडके मार्गदर्शक दयावान आमदार मा. श्री. राम कदम साहब व मा.श्री. चंद्रकांत मालकर - ई- मुंबई महामंत्री, मा. श्री. सूर्यकांत जयहरी गवली नगरसेवक घाटकोपर भाजपा, मा.श्री. सत्यवान जयहरी गवली- महामंत्री मा.पो. बाॅ. घाटकोपर अध्यक्ष, मा. श्री. यूसुफ मंसूरी - मुंबई स्टाइल- संपादक, मा.श्री. अशफाक शेख मुंबई स्टाइल - भिवडी प्रतिनिधि, मा.रिबाका (ताई) लाॅडीरिक्स अध्यक्षा, मा. पो. बाॅईज असोसिएशन, मा.श्री. अमित पद्माकर संपर्कप्रमुख- नवी मुंबई, मा.श्री. संजय वेले उपजिल्हाध्यक्ष- ठाणे यादि लोगों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मा. श्री. किरीट सोमय्या- खासदार विशेष उपस्थिति देकर कार्यक्रम का सोभा बढ़ाने का का काम किया। इस कार्यक्रम को नियोजन मा. श्री. सिद्धार्थ जाधव उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? धिरज पार्सेकर निवड समिति अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? अमोल मानें - मुंबई प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया था। वहीं पत्रकार व संपादक यूसुफ मंसूरी ने बताया कि ठाणे, भिवडी व मुंबई एवं कल्याण अथवा रायगढ़ समेत महाराष्ट्र में सामाजिक कार्य करने वाले विधायक व नगरसेवक एवं समाज सेवकों के अलावा पत्रकारों को महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने माननिय संस्थापक अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे पहले भी विभिन्न कार्यक्रमों मे सम्मानित कर चुके है, और ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय काम किया करते है। यूसुफ मंसूरी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के सभी सम्मानित लोगों का तहेदिल से शुक्रिया और धन्यवाद कहना चाहता हूँ, क्योंकि मेरे सामाजिक कार्य को देखते हुए मुझे दुसरी बार सम्मानित किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment