Wednesday, 16 May 2018

भिवंडी में पहली बार ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया


भिवंडी में पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल का हुवा आगमन

ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की मांग, मंसूरी बिरादरी को भी मिले सरकार व उम्मीदवारी में जगह

ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इक़बाल ने मुम्बई स्टाइल के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी को जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य मंसूरी जमात में जागरूकता लाना और जमात को मजबूत करना है। मंसूरी जमात अभी बहुत पूछे है हमारा मकसद मंसूरी बिरादरी में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक, और शैक्षणिक जागरूकता पैदा करना है और हर छोटे बड़े चुनाव में मंसूरी बिरादरी के लोग नही के बराबर होते है इस लिए हमे उन्हें हर जगह कम से कम 8 से 10 उम्मीदवार मुस्लिम मंसूरी उतार ना है और हमारी मांग है सरकार से अगर उम्मीदवार मुस्लिम मंसूरी नही हुवा तो हम जितने किए नही बल्कि कोंग्रेस, भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों को हराने के लिए काम करेंगे। यह जानकारी हमे ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी ने दी।

भिवंडी/यूसुफ मंसूरी
मंसूरी बिरादरी में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक, और शैक्षणिक जागरूकता लाने के लिए भिवंडी के मिल्लत नगर स्तित फरहान हॉल में रविवार 13 मई को ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई द्वारा मंसूर पिंजरी -नफदी समाज कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया था जिस में ऑल इंडिया जामिअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री आर. ए. उस्मानी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राबीउल्लाह मंसूरी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष महेंदी हसन मंसूरी, फ़िल्म अभिनेता नदीम मंसूरी, आंध्र प्रदेश के कार्यकारी सचिव व पिंजारी ख्वाजा अन्न और कर्नाटक से अब्दुल रज्जाक नुरबाशा मंसूरी, आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है जमीअतुल मंसूर के भिवंडी-मुंबई के संगठन सचिव आजाद मंसूरी की पहल पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में रियाज़ मंसूरी, शमीम मंसूरी, इरशाद मंसूरी, आमीन मंसूरी, सुफियान मंसूरी, नफीस मंसूरी, कैफ मंसूरी, जावेद मंसूरी, असलम मंसूरी, नाजिम मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, अंसार मंसूरी और मुंबई स्टाइल के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी आदि मान्यवर उपस्थित थे आदि का विशेष  रूप से योगदान रहा है। और आजाद मंसूरी आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद देते है।

No comments:

Post a Comment