Wednesday, 23 May 2018

इंसानियत की एक मिशाल बने पत्रकार अमृत शर्मा


अरविंद जैसवार । मुंबई स्टाइल
भिवंडी । एक ओर जहां लोग इस भागम भाग और व्यस्त जिंदगी में खुद के लिए समय नं निकल पाते तो वही भिवंडी शहर में पत्रकारिता करनेवाले अमृत शर्मा मेरे मित्र ने भिवंडी में एक गरीब बेसहारा 98 वर्ष वृद्ध को ना सिर्फ जीने की उम्मीद दिखाई बल्कि उनके लिए रहने खाने का आश्रय भी दिलवाया !
 मुझे ग्व है की मै अमृत शर्मा जैसे व्यक्ति का मित्र हूँ आपके जानकारी के लिए बता दू की 2 मई को अमृत शा ने मुझे बाया की भिवंडी शहर के घूँघट नगर परिसर मे एक धोखादायक ईमारत है जिसे भिवंडी मनपा के अधिकारिओ ने आधे अधूरे तरीके से तोड़ दिया है जिसमे एक वृद्ध व्यक्ति पहले मजले पर रहता है जो की अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकता जिसकी न्यूज हमें फ़्लैश करी है मैंने अमृत शर्मा को कहा करते है लेकिन मेरे व्यस्त समय के कारण मैं नहीं पहुंच पाया लेकिन मेरे पत्रकार मि्र अमृत शर्मा से नहीं रहा गा आख़िरकार उसने और पत्रकारों की सहाया से 3 मई को सारा मंजर अपने मोबाइल द्वारा शूट करके 4 मई को शोशल मिडिया फेसबूक पर अपलोड किया जिसे हजारो लाखो लोगो ने देखा और कमेंट भी किया जिसके बाद कई हिंदी,मराठी,इंग्लिस न्यूज पेपर और न्यूज चैनल वालो ने भी इस खबर को फ्लैश किया ! इन सब के बावजूद भी हमारे भिवंडी शहर के दिग्गजों,छुटभैय्ये नेताओ,स्वय घोषित समाजसेवकों के पास समय नहीं था की उस बूढ़े व्यक्ति की खबर ले सके या तो फिर वो सब गटर,नाले, जन्मदिवस, शादी,क्रिकेट,कबड्ड़ी,पक्ष प्रवेश जैसे बड़े बड़े कार्यक्रमों में व्यस्त थे लेकिन आखिर कार इस खबर को पढ़ कर बांद्रा के एक व्यापारी ने डिटेल निकालकर आर्थिक मदत की और मेरे मित्र अमृत शर्मा ने इस सन्दर्भ में उचित पत्रव्यवहार करके 18 मई को मीरारोड स्थित एक वृद्धा आश्रम में उस व्यक्ति को रवाना करवाया और उसे एक नया जीवन दान दिया ! मुझे गर्व है की मैं अमृत शर्मा का मित्र हूँ ! लेकिन कही ना कही उदासी है की भिवंडी शहर जो की एशिया का मानचेस्टर कहा जाता है वहां के राजनेताओ और स्वयं घोषित समाजसेवकों से क्या उम्मीद रखी जाए उनसे लाख गुना दरियादिली हमारे उन पत्रकार भाइयो में है जिन्होंने अपने अख़बार की ताकत से उस वृद्ध को नया आशियाना दिलाया मैं सारे पत्रकारो और उन सबका आभार मानता हु जिन्होंने अमृत के इस कार्य को बढ़ावा देकर मदत की है !        
            

No comments:

Post a Comment