भिवंडी. पद्मानगर स्थित जगदीश कृष्णा एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मार्च 2018 का एसएससी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा, जो अपने आप में संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि रही.
स्कूल का मात्र एक ध्येय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जहां सांस्कृतिक, स्पोर्टस, कला, विज्ञान आदि विभिन्न क्षेत्रों में ग्लोबल स्कूल का स्थान प्रथम क्रमांक पर रहा है और बना रहेगा. वहीं गुणांक में भी ग्लोबल का रिजल्ट 100 प्रतिशत बना रहा. गणित जैसे विषय में श्याम रविंद्र चौहान ने 95% अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया. बिना किसी कोचिंग-ट्यूशन क्लास के यह अंक प्राप्त किया.
ग्लोबल के चेयरमैन प्रवीण मिश्रा, सचिव प्रदीप मिश्रा, मैनेजर पंकज मिश्रा, मुख्याध्यापिका प्रीति मिश्रा, शाह सवेरा, अमिताभ पटेल, विवेक कुमावत, नीलम म्हात्रे, लक्ष्मण सर, महेंद्र गुरव आदि ने बच्चों को इस सफलता पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

No comments:
Post a Comment