भिवंडी राशनिंग कार्यालय के राशनिंग अधिकारी गिरी साहब को अपने कार्यकाल में काम करने से ज्यादा चाय की टपरी पर सिगरेट पीने में ज्यादा मजा आता है जब नागरिक अपनी समस्या का समाधान के लिए कार्यालय में आते है तो गिरी साहब अपने कक्ष में नही होते है चाय की टपरी पर चाय सिगरेट का लुत्फ उठा रहे हों ते है
भिवंडी: संवाददाता। भिवंडी राशनिंग कार्यालय पर काफी दिनों से दलालों ने अपना अड्डा बनाकर रखे हैं, और भ्रष्ट अधिकारियों के काम को जमा दलाल निपटाने का मामला सामने आ रहे हैं। सैकड़ों स्थानीय लोगों ने राशनिंग अधिकारियों और दलालों कि मिली भगत का आरोप लगाते शिकायत करते हुए कहा कि राशनिंग कार्यालय पर पुरी तरह से दलालों ने अपना अड्डा जमाकर रखा है और जो काम अधिकारियों को करना चाहिए वह काम वहां भरे पड़े दलाल निपटा रहे हैं, लोगों ने कहा इन दलालों के कारण भ्रष्ट राशनिंग अधिकारी लोगों को परेशान करने का काम करते हैं, ताकि लोग उन दलालों के पास अपना काम लेकर जांए, जिससे उन दलालों के साथ कार्यालय पर सरकार का पगार लेने के लिए बैठे भ्रष्ट अधिकारियों का भी फायदा करवा कर दें। क्योंकि भ्रष्ट अधिकारियों को जो चाहिए वह खुद नहीं कहते,उन्हीं दलालों के ज़रिए लिया करते हैं? राशनिंग कार्यालय के सारे काम यही दलाल करते हैं, भ्रष्ट अधिकारियों की जगह पर राशनिंग के किसी भी जांच पड़ताल के लिए अधिकारी न जाकर इन्हीं दलालों को जांच पड़ताल के लिए ग्राहकों के घर भेजते है और यह लोग वहां जाकर जम कर वसूली करते हैं। राशन कार्ड आदि अन्य जो भी राशनिंग कार्यालय पर काम होते है यह सक्रिय दलाल अपनी भूमिका निभा ही रहे हैं, लेकिन राशनिंग दुकानदार भी अपनी दुकान छोड़कर इसी काम लगे हैं, जिस राशनिंग दुकानदार को (खोजना) तलाश करना हो तो राशनिंग कार्यालय पर दलाली करते मिलेगे? इसी आड में सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए राशन में खूब गोलमाल कर रहे हैं उन्हें पूछने वाला कोई नहीं, इन्हें पूछेगा भी कौन यह तो भ्रष्ट अधिकारियों के साथ राशनिंग कार्यालय में बैठकर एक दूसरे का फायदा करने में जुटे हैं। एक तरफ जहां मोदी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने मे लगी है, वहीं दूसरी तरफ भिवंडी राशनिंग कार्यालय पर बैठे कुछ अधिकारी अपने भ्रष्टाचार में पुरी तरह से दलालों के ज़रिए लिप्त है। उनके कारनामों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि मोदी सरकार की भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम इन पर कोई असर डाल रही हो। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस राशनिंग कार्यालय पर भारी पैमाने पर अड्डा जमाए दलालों और भ्रष्टाचारी अधिकारियों को वहां से हटाएं। ताकि ग्राहकों को परेशानी से छुटकारा मिले और उनका काम सही समय पर बीना पैसे का साफ सुथरा काम हो कर मिले।


No comments:
Post a Comment