* अस्थानिक नागरिकों की मांग आयुक्त करे निरीक्षण
इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार मनपा अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं लेकिन अधिकारियों ने क्षेत्र में आकर सर्वक्षण करना भी उचित नही समझा इसलिए क्षेत्र के नागरिक चाहते है कि मनपा आयुक्त एक बार स्वयं आकर निरीक्षण कर लेते तो सत्य परिस्तिथि का संज्ञान में आआति जो अतिआवश्यक है।
भिवंडी राकांपा विधानसभा युवा अध्यक्ष हारून खान ने वार्ड नं 16 में व्यक्त विभिन्न समस्याओं के लिए मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है इस के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि नागरिकों की समस्या 15 दिनों में हल नही किया गया तो राकांपा मनपा प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी मनपा आयुक्त को दिए ज्ञापन राकांपा युवा अध्यक्ष हारून खान ने हमे बताया कि भिवंडी मनपा प्रभाग क्रमांक ३ अंतर्गत वार्ड नं 16 में आसबीबी मस्जिद व रुंगटा डाईंग के पीछे रहिवासी क्षेत्र हैं तथा कुछ पावरलूम कारखाने भी संचालित है। इसी क्षेत्र में कई वर्षों में कई बार मनपा के विभाग को अवगत कराया गया किंतु आजतक कोई भी कार्यवाही नही की गई और ना ही कोई अधिकारी झांकने आया।


No comments:
Post a Comment