● यूसुफ मंसूरी
मुंबई । भाजपा चित्रपट आघाड़ी के दो लोकप्रिय युवा अनिल भदरगे और दिनेश आशिवाल को भारत फ़िल्म प्रमाणत बोर्ड (Film Cencer Bord) का सदस्य चुने गएआप को बता दे कि भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाडी के अनिल भदरगे और दिनेश आशिवाल को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष , सांसद, मा. श्री रावसाहेब दानवेजी ,युवा मोर्चा की राष्टीय अध्यक्षा मा. सौ पूनम ताई महाजन इनके आशीर्वाद और भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी के मा अध्यक्ष श्री गौरक्ष धोत्रे जी इनके सहयोग से भारत फिल्म प्रमाणत बोर्ड (सेन्सॉर बोर्ड) का सदस्य चुना गया है, और सदस्य चुने जाने के बाद भाजपा चित्रपट आघाड़ी में एक खुशी का माहौल है और साथ ही साथ मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।
■ इस मोके पर धोत्रे जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी मै सबर का फल मिठा होता है, ये सन्मान इसी का ही प्रतीक है,



No comments:
Post a Comment