Wednesday, 23 May 2018

इंसानियत की एक मिशाल बने पत्रकार अमृत शर्मा


अरविंद जैसवार । मुंबई स्टाइल
भिवंडी । एक ओर जहां लोग इस भागम भाग और व्यस्त जिंदगी में खुद के लिए समय नं निकल पाते तो वही भिवंडी शहर में पत्रकारिता करनेवाले अमृत शर्मा मेरे मित्र ने भिवंडी में एक गरीब बेसहारा 98 वर्ष वृद्ध को ना सिर्फ जीने की उम्मीद दिखाई बल्कि उनके लिए रहने खाने का आश्रय भी दिलवाया !
 मुझे ग्व है की मै अमृत शर्मा जैसे व्यक्ति का मित्र हूँ आपके जानकारी के लिए बता दू की 2 मई को अमृत शा ने मुझे बाया की भिवंडी शहर के घूँघट नगर परिसर मे एक धोखादायक ईमारत है जिसे भिवंडी मनपा के अधिकारिओ ने आधे अधूरे तरीके से तोड़ दिया है जिसमे एक वृद्ध व्यक्ति पहले मजले पर रहता है जो की अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकता जिसकी न्यूज हमें फ़्लैश करी है मैंने अमृत शर्मा को कहा करते है लेकिन मेरे व्यस्त समय के कारण मैं नहीं पहुंच पाया लेकिन मेरे पत्रकार मि्र अमृत शर्मा से नहीं रहा गा आख़िरकार उसने और पत्रकारों की सहाया से 3 मई को सारा मंजर अपने मोबाइल द्वारा शूट करके 4 मई को शोशल मिडिया फेसबूक पर अपलोड किया जिसे हजारो लाखो लोगो ने देखा और कमेंट भी किया जिसके बाद कई हिंदी,मराठी,इंग्लिस न्यूज पेपर और न्यूज चैनल वालो ने भी इस खबर को फ्लैश किया ! इन सब के बावजूद भी हमारे भिवंडी शहर के दिग्गजों,छुटभैय्ये नेताओ,स्वय घोषित समाजसेवकों के पास समय नहीं था की उस बूढ़े व्यक्ति की खबर ले सके या तो फिर वो सब गटर,नाले, जन्मदिवस, शादी,क्रिकेट,कबड्ड़ी,पक्ष प्रवेश जैसे बड़े बड़े कार्यक्रमों में व्यस्त थे लेकिन आखिर कार इस खबर को पढ़ कर बांद्रा के एक व्यापारी ने डिटेल निकालकर आर्थिक मदत की और मेरे मित्र अमृत शर्मा ने इस सन्दर्भ में उचित पत्रव्यवहार करके 18 मई को मीरारोड स्थित एक वृद्धा आश्रम में उस व्यक्ति को रवाना करवाया और उसे एक नया जीवन दान दिया ! मुझे गर्व है की मैं अमृत शर्मा का मित्र हूँ ! लेकिन कही ना कही उदासी है की भिवंडी शहर जो की एशिया का मानचेस्टर कहा जाता है वहां के राजनेताओ और स्वयं घोषित समाजसेवकों से क्या उम्मीद रखी जाए उनसे लाख गुना दरियादिली हमारे उन पत्रकार भाइयो में है जिन्होंने अपने अख़बार की ताकत से उस वृद्ध को नया आशियाना दिलाया मैं सारे पत्रकारो और उन सबका आभार मानता हु जिन्होंने अमृत के इस कार्य को बढ़ावा देकर मदत की है !        
            

Monday, 21 May 2018

महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने, आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को किया सम्मानित।


मुंबई: संवाददाता। महाराष्ट्र मे सामाजिक कार्य करने वाली महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने आमदार व नगरसेवक एवं कई समाज सेवकों के अलावा पत्रकार यूसुफ मंसूरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मा.श्री. रवी वैद्य साहेब के सूचनानुसार डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती के मौके पर आमदार, नगरसेवक, प्रतिनिधि व संपादक, पत्रकार एवं समाज सेवकों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार देकर सम्मानित करने का सराहनीय काम किया है। महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के लाडके मार्गदर्शक दयावान आमदार मा. श्री. राम कदम साहब व मा.श्री. चंद्रकांत मालकर - ई- मुंबई महामंत्री, मा. श्री. सूर्यकांत जयहरी गवली नगरसेवक घाटकोपर भाजपा, मा.श्री. सत्यवान जयहरी गवली- महामंत्री  मा.पो. बाॅ. घाटकोपर अध्यक्ष, मा. श्री. यूसुफ मंसूरी - मुंबई स्टाइल- संपादक, मा.श्री. अशफाक शेख मुंबई स्टाइल - भिवडी प्रतिनिधि, मा.रिबाका (ताई) लाॅडीरिक्स अध्यक्षा, मा. पो. बाॅईज असोसिएशन, मा.श्री. अमित पद्माकर संपर्कप्रमुख- नवी मुंबई, मा.श्री. संजय वेले उपजिल्हाध्यक्ष- ठाणे यादि लोगों को डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मा. श्री. किरीट सोमय्या- खासदार विशेष उपस्थिति देकर कार्यक्रम का सोभा बढ़ाने का का काम किया। इस कार्यक्रम को नियोजन मा. श्री. सिद्धार्थ जाधव उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? धिरज पार्सेकर निवड समिति अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, मा. श्री? अमोल मानें - मुंबई प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया था। वहीं पत्रकार व संपादक यूसुफ मंसूरी ने बताया कि ठाणे, भिवडी व मुंबई एवं कल्याण अथवा रायगढ़ समेत महाराष्ट्र में सामाजिक कार्य करने वाले विधायक व नगरसेवक एवं समाज सेवकों के अलावा पत्रकारों को महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन ने माननिय संस्थापक अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे पहले भी विभिन्न कार्यक्रमों मे सम्मानित कर चुके है, और ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय काम किया करते है। यूसुफ मंसूरी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र पोलीस बाॅईज असोसिएशन के सभी सम्मानित लोगों का तहेदिल से शुक्रिया और धन्यवाद कहना चाहता हूँ, क्योंकि  मेरे सामाजिक कार्य को देखते हुए मुझे दुसरी बार सम्मानित किया गया।

Wednesday, 16 May 2018

भिवंडी में पहली बार ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया


भिवंडी में पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल का हुवा आगमन

ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की मांग, मंसूरी बिरादरी को भी मिले सरकार व उम्मीदवारी में जगह

ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इक़बाल ने मुम्बई स्टाइल के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी को जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य मंसूरी जमात में जागरूकता लाना और जमात को मजबूत करना है। मंसूरी जमात अभी बहुत पूछे है हमारा मकसद मंसूरी बिरादरी में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक, और शैक्षणिक जागरूकता पैदा करना है और हर छोटे बड़े चुनाव में मंसूरी बिरादरी के लोग नही के बराबर होते है इस लिए हमे उन्हें हर जगह कम से कम 8 से 10 उम्मीदवार मुस्लिम मंसूरी उतार ना है और हमारी मांग है सरकार से अगर उम्मीदवार मुस्लिम मंसूरी नही हुवा तो हम जितने किए नही बल्कि कोंग्रेस, भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों को हराने के लिए काम करेंगे। यह जानकारी हमे ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी ने दी।

भिवंडी/यूसुफ मंसूरी
मंसूरी बिरादरी में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक, और शैक्षणिक जागरूकता लाने के लिए भिवंडी के मिल्लत नगर स्तित फरहान हॉल में रविवार 13 मई को ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई द्वारा मंसूर पिंजरी -नफदी समाज कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया था जिस में ऑल इंडिया जामिअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री आर. ए. उस्मानी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राबीउल्लाह मंसूरी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष महेंदी हसन मंसूरी, फ़िल्म अभिनेता नदीम मंसूरी, आंध्र प्रदेश के कार्यकारी सचिव व पिंजारी ख्वाजा अन्न और कर्नाटक से अब्दुल रज्जाक नुरबाशा मंसूरी, आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है जमीअतुल मंसूर के भिवंडी-मुंबई के संगठन सचिव आजाद मंसूरी की पहल पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में रियाज़ मंसूरी, शमीम मंसूरी, इरशाद मंसूरी, आमीन मंसूरी, सुफियान मंसूरी, नफीस मंसूरी, कैफ मंसूरी, जावेद मंसूरी, असलम मंसूरी, नाजिम मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, अंसार मंसूरी और मुंबई स्टाइल के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी आदि मान्यवर उपस्थित थे आदि का विशेष  रूप से योगदान रहा है। और आजाद मंसूरी आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद देते है।