Wednesday, 28 February 2018

नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु राकांपा ने दिया मनपा आयुक्त को ज्ञापन



* अस्थानिक नागरिकों की मांग आयुक्त करे निरीक्षण
इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार मनपा अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं लेकिन अधिकारियों ने क्षेत्र में आकर सर्वक्षण करना भी उचित नही समझा इसलिए क्षेत्र के नागरिक चाहते है कि मनपा आयुक्त एक बार स्वयं आकर निरीक्षण कर लेते तो सत्य परिस्तिथि का संज्ञान में आआति जो अतिआवश्यक है।
भिवंडी/संवादाता
भिवंडी राकांपा विधानसभा युवा अध्यक्ष हारून खान ने वार्ड नं 16 में व्यक्त विभिन्न समस्याओं के लिए मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है इस के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि नागरिकों की समस्या 15 दिनों में हल नही किया गया तो राकांपा मनपा प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी मनपा आयुक्त को दिए ज्ञापन राकांपा युवा अध्यक्ष हारून खान ने हमे बताया कि भिवंडी मनपा प्रभाग क्रमांक ३ अंतर्गत वार्ड नं 16 में आसबीबी मस्जिद व रुंगटा डाईंग के पीछे रहिवासी क्षेत्र हैं तथा कुछ पावरलूम कारखाने भी संचालित है। इसी क्षेत्र में कई वर्षों में कई बार मनपा के विभाग को अवगत कराया गया किंतु आजतक कोई भी कार्यवाही नही की गई और ना ही कोई अधिकारी झांकने आया।

Wednesday, 21 February 2018

तीन तलाक कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतरी


भोपाल . कानून वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। मंगलवार को इसके विरोध में ख्वातीनों ने नीलम पार्क से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। उनकी मांग है कि सरकार तीन तलाक के कानून को वापस ले। वे इसके खिलाफ हैं। महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व महिलाओं की नीलम पार्क में आमसभा हुई। तीन तलाक बिल के विरोध में महिलाओं का कहना था कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं और जबरन उन पर थोपे जा रहे नए कानून का वे विरोध करती हैं।शरीयत के विरुद्ध कोई भी बिल लाने का हक नहीं....
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वुमंस विंग की सदस्य सलेहा तबस्सुम ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को शरीयत के विरुद्ध कोई बिल लाने का हक नहीं है। महिलाएं तीन तलाक के लिए लाए जा रहे बिल का समर्थन नहीं करती हैं। सरकार को कोई हक नहीं है कि उनके धर्म के मामले में दखल दे। यदि सरकार को कुछ करना ही है तो वह कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे लोग एजुकेट हों। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार बिल वापस नहीं लेती तो महिलाएं संसद का घेराव करेंगी।
जाहिल लोग करते हैं तीन तलाक जैसी हरकत,
 साहिबा फिरदौस ने कहा कि तीन तलाक जैसी हरकत कुछ जाहिल लोग करते हैं। कुछ लोगों के लिए सब पर कानून थोप देना गलत है। उनका कहना है कि महिलाएं पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं, सरकार तीन तलाक कानून वापस ले।
बहकावे में आईं कुछ महिलाओं ने मुद्दा उछाला,
सबीहा मिर्जा ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को उन महिलाओं ने उछाला है, जो मुस्लिम नहीं हैं या फिर किसी के बहकावे में आ गई हैं। सरकार ऐसी महिलाओं की सुन रही है। केंद्र सरकार को वे महिलाएं दिखाई नहीं दे रहीं, जो इस कानून का विरोध कर रही हैं और खुलकर सामने आ रही हैं।
हमारे हक में नहीं कानून,
अामना रिजवान ने कहा कि यह कानून महिलाओं के हक में नहीं हैं। उनका कहना है कि जिस तरह दूसरे कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है वैसे ही जो बिल लाया जा रहा है उसका भी दुरुपयोग शुरू हो जाएगा। लोग अपने स्वार्थ के लिए उसका उपयोग करेंगे।
 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब महिलाओं की हिमायती बन रही है। इस अवसर पर मौलाना नजीब नदवी, अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद, मौलाना मसीह आलम, मौलाना शराफत अली आदि ने भी आमसभा को संबोधित किया।

Monday, 19 February 2018

पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा, पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालो की खैर नहीं


*पत्रकारो के साथ*
*बदसुलूकी करने वाले*
*पुलिस कर्मियों के* *खिलाफ दर्ज होगी FIR* *नही तो एसएसपी पर* *होगी कार्यवाही*
*दिल्ली-*
*प्रेस काउंसिल ने* *राज्यसरकारों को* *चेताया...*
पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे...।*

*पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है...।*

किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती।
ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले *पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा...*।
काटजू ने कहाँ कि जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते है पर वे भीड़ का हिस्सा नही होते। इस लिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मिडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है !

*सभी राज्यों को दिए निर्देश*

 प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है... और उसमे स्पष्ट कहा है कि पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्ध सैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी...। सरकारे ये सुनिश्चित करे की पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कही न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मिडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो उसे संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है। और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

Monday, 12 February 2018

राशनिंग कार्यालय पर दलालों का अड्डा, भ्रष्ट अधिकारियों का काम कर रहे हैं दलाल और अधिकारी कर रहे है अय्याशी



भिवंडी राशनिंग कार्यालय के राशनिंग अधिकारी गिरी साहब को अपने कार्यकाल में काम करने से ज्यादा चाय की टपरी पर सिगरेट पीने में ज्यादा मजा आता है जब नागरिक अपनी समस्या का समाधान के लिए कार्यालय में आते है तो गिरी साहब अपने कक्ष में नही होते है चाय की टपरी पर चाय सिगरेट का लुत्फ उठा रहे हों ते है

भिवंडी: संवाददाता। भिवंडी राशनिंग कार्यालय पर काफी दिनों से दलालों ने अपना अड्डा बनाकर रखे हैं, और भ्रष्ट अधिकारियों के काम को जमा दलाल निपटाने का मामला सामने आ रहे हैं। सैकड़ों स्थानीय लोगों ने राशनिंग अधिकारियों और दलालों कि मिली भगत का आरोप लगाते शिकायत करते हुए कहा कि राशनिंग कार्यालय पर पुरी तरह से दलालों ने अपना अड्डा जमाकर रखा है और जो काम अधिकारियों को करना चाहिए वह काम वहां भरे पड़े दलाल निपटा रहे हैं, लोगों ने कहा इन दलालों के कारण भ्रष्ट राशनिंग अधिकारी लोगों को परेशान करने का काम करते हैं, ताकि लोग उन दलालों के पास अपना काम लेकर जांए, जिससे उन दलालों के साथ कार्यालय पर सरकार का पगार लेने के लिए बैठे भ्रष्ट अधिकारियों का भी फायदा करवा कर दें। क्योंकि भ्रष्ट अधिकारियों को जो चाहिए वह खुद नहीं कहते,उन्हीं दलालों के ज़रिए लिया करते हैं? राशनिंग कार्यालय के सारे काम यही दलाल करते हैं, भ्रष्ट अधिकारियों की जगह पर राशनिंग के किसी भी जांच पड़ताल के लिए अधिकारी न जाकर इन्हीं दलालों को जांच पड़ताल के लिए ग्राहकों के घर भेजते है और यह लोग वहां जाकर जम कर वसूली करते हैं। राशन कार्ड आदि अन्य जो भी राशनिंग कार्यालय पर काम होते है यह सक्रिय दलाल अपनी भूमिका निभा ही रहे हैं, लेकिन राशनिंग दुकानदार भी अपनी दुकान छोड़कर इसी काम लगे हैं, जिस राशनिंग दुकानदार को (खोजना) तलाश करना हो तो राशनिंग कार्यालय पर दलाली करते मिलेगे? इसी आड में सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए राशन में खूब गोलमाल कर रहे हैं उन्हें पूछने वाला कोई नहीं, इन्हें पूछेगा भी कौन यह तो भ्रष्ट अधिकारियों के साथ राशनिंग कार्यालय में बैठकर एक दूसरे का फायदा करने में जुटे हैं। एक तरफ जहां मोदी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने मे लगी है, वहीं दूसरी तरफ भिवंडी राशनिंग कार्यालय पर बैठे कुछ अधिकारी अपने भ्रष्टाचार में पुरी तरह से दलालों के ज़रिए लिप्त है। उनके कारनामों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि मोदी सरकार की भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम इन पर कोई असर डाल रही हो। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस राशनिंग कार्यालय पर भारी पैमाने पर अड्डा जमाए दलालों और भ्रष्टाचारी अधिकारियों को वहां से हटाएं। ताकि ग्राहकों को परेशानी से छुटकारा मिले और उनका  काम सही समय पर बीना पैसे का साफ सुथरा काम हो कर मिले।

महारष्ट्र पुलिस बॉईज द्वारा एम्बुलेंस सेवा की किया गया शुरूआत, महाराष्ट्र पुलिस व अन्य नागरिकों को मिलेगा इसका लाभ।


ठाणे : संवाददाता। महाराष्ट्र पुलिस बॉईज असोसिएशन के माध्यम से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया, महाराष्ट्र पुलिस बॉइज़ असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मा श्री  रवी वैद्य इनके आदेश अनुसार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 2018 महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों के लिए एम्बुलेंस सेवा सुरु किया गया, जिस का उदघाटन गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। महाराष्ट्र में पहिली बार पुलिस बॉइज संघटन के माध्यम से प्रथम महाराष्ट्र में एम्बुलेंस उपलब्ध की गई है, ऍम्ब्युलन्स के उदघाटन में वरिष्ठ अधिकारी और महिला पुरुष अधिकारी उपस्थित थे,
महाराष्ट्र पुलिस बॉइज़ एम्बुलेंस का उद्घाटन मा श्री सिद्धार्थ जाधव उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र पुलिस बॉइज़ असोसिएशन के पद अधिकारी महाराष्ट्र राज्य ,मा श्री धिरज पार्सेकर निवड समिती अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य ,श्रीमती वनिता पार्सेकर जिल्हाध्यक्षा मीरा भाईंदर ,सागर घाडगे ठाणे जिल्हाध्यक्ष ग्रामीण, श्री संजय वेले मा श्री अमोल माने प्रदेश अध्यक्ष मुंबई , मा. सत्यवान गवळी घाटकोपर अध्यक्ष ,मा श्री अमित पद्माकर नवी मुंबई संपर्कप्रमुख ,मा श्री दीपक पहुरकर नवी मुंबई उप जिल्हा अध्यक्ष ,कु. राहुल खोमणे विद्यार्थी प्रमुख खारेगाव कळवा ठाणे ,और मीरा भाईंदर के सभी महिला पुरुष पदाधिकारी के उपस्थित में महाराष्ट्र पोलीस रुग्णवाहिका उद्घाटन किया गया।