मुंबई । लुधियाना की एक अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सांवत के खिलाफ वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में एक बार फिर गैरजमानती वॉरंट जारी किया है। पिछले महीने राखी सावंत की ओर से दिए गए कॉमेंट ने पूरे देश में विवाद पैदा कर दिया था और इसके खिलाफ लुधियाना में लगातार प्रोटेस्ट हो रहे थे।
राखी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ऐक्ट्रेस को कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। लुधियाना की अदालत ने 9 मार्च को वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए वॉरंट जारी किया था। राखी की टिप्पणी से कथित तौर पर वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि राखी इस मुद्दे पर माफी भी मांग चुकी हैं। उन्होंने कहा था, 'मैंने सिर्फ वाल्मीकि जी का उदाहरण दिया था, जो मैं बचपन से पढ़ती आ रही थी। मैं किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी।' उन्होंने ये भी दावा किया था कि जब से उन्होंने मीका सिंह और महर्षि वाल्मीकि की तुलना की है तभी से उन्हें धमकियां भी मिलने लगी थीं.
No comments:
Post a Comment