Saturday, 1 April 2017

EVM के कीचड़ से ‘कमल’ खिल रहा है,हर जगह BJP जीत रही है क्योंकि अब वोट आदमी नहीं मशीनें दे रही हैं- केजरीवाल


इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्षी दलों के हमले भारतीय जनता पार्टी पर बढ़ते जा रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत की।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की कि अब देश में चुनाव बेलेट पेपर से कराए जाएँ। ताकि कोई भी दल लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ न करे।

आप संयोजक केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि, कीचड़ में कमल खिल रहा है और हरतरफ भाजपा वाले जीत रहे हैं क्योंकि अब वोट आदमी नहीं EVM मशीनें दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि, कल मध्यप्रदेश में बीजेपी के कमल की पर्चियां निकली रही थी यह धोखा कैसे हो सकता है क्योकि धोखा एकबार होता है हरबार नहीं। इससे पहले भी असम और दिल्ली में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। जब हर वोट भाजपा के खाते में जा रहा था।

केजरीवाल ने कहा कि, मैं भी आईआईटी का स्टूडेंट रहा हू। मैने भी इस बारे में पड़ा है। मशीन कभी ऐसे काम नहीं करती है।

आपको बता दें कि, बीते रोज मध्यप्रदेश में ईवीएम का सच सामने आया है। एमपी में अधिकारी के समाने निकली भाजपा की पर्ची। जिसके बाद खबर लीक न करने की दी गई थी धमकी।

No comments:

Post a Comment