मुंबई/ शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी चुनावी प्रचार सभा में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही अटैक किया। मुलुंड-भांडुप में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अगले 15 दिन में 'मित्रो, भाइयों-बहनों की आवाज सुनने को मिलेगी, ये करेंगे, वो करेंगे की आवाज आएगी', लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। अब इन बातों को सुनकर भूल जाना होगा। पारदर्शिता की शपथ पर चुटकी रविवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को हुतात्मा चौक ले जाकर संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों को अभिवादन कराया और उसके बाद पारदर्शिता की शपथ दिलाई। इस पर चुटकी लेते हुए उद्धव ने कहा कि हम मुंबईकर हैं हमें यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है। किसी ने आज पारदर्शिता की शपथ ली है, लेकिन हम तो पहले से ही मुंबई की शपथ ले कर ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आज हुतात्मा चौक में जाकर अभिवादन किया है क्या है वे लोग अखंड महाराष्ट्र की शपथ लेने को तैयार हैं? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की एक इंच भूमि भी हम अलग नहीं होने देंगे। उद्धव ने कहा कि हम तो उनकी पारदर्शिता को देखने के लिए बैचेन हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता ही दिखानी है तो आगे से मंत्रिमंडल बैठक मीडिया के सामने होनी चाहिए। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपको पिछले ढाई साल में केंद्र सरकार के कामकाज में पारदर्शिता दिखी? मुंबई से खून रिश्ताउद्धव ने कहा कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में खून देकर मुंबई पाई है और अब हम खून देकर मुंबई को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में शिवसेना.
Monday, 6 February 2017
‘मित्रों’ सुनो तो उस पर अब ध्यान मत देना: उद्धव
मुंबई/ शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी चुनावी प्रचार सभा में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही अटैक किया। मुलुंड-भांडुप में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अगले 15 दिन में 'मित्रो, भाइयों-बहनों की आवाज सुनने को मिलेगी, ये करेंगे, वो करेंगे की आवाज आएगी', लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। अब इन बातों को सुनकर भूल जाना होगा। पारदर्शिता की शपथ पर चुटकी रविवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को हुतात्मा चौक ले जाकर संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों को अभिवादन कराया और उसके बाद पारदर्शिता की शपथ दिलाई। इस पर चुटकी लेते हुए उद्धव ने कहा कि हम मुंबईकर हैं हमें यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है। किसी ने आज पारदर्शिता की शपथ ली है, लेकिन हम तो पहले से ही मुंबई की शपथ ले कर ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आज हुतात्मा चौक में जाकर अभिवादन किया है क्या है वे लोग अखंड महाराष्ट्र की शपथ लेने को तैयार हैं? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की एक इंच भूमि भी हम अलग नहीं होने देंगे। उद्धव ने कहा कि हम तो उनकी पारदर्शिता को देखने के लिए बैचेन हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता ही दिखानी है तो आगे से मंत्रिमंडल बैठक मीडिया के सामने होनी चाहिए। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपको पिछले ढाई साल में केंद्र सरकार के कामकाज में पारदर्शिता दिखी? मुंबई से खून रिश्ताउद्धव ने कहा कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में खून देकर मुंबई पाई है और अब हम खून देकर मुंबई को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में शिवसेना.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment