महाराष्ट्र में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना लगातार हमलावर होती जा रही है। बीजेपी के खिलाफ शिवसेना हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रही है।
बुधवार को लोकसभा में पेश हुए केंद्रीय बजट को लेकर आज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
शिवसेना ने सामना में लिखा कि सरकार ने राजनीतिक चंदे के लिए नियम तो बना दिए लेकिन सरकार को ये भी बताना चाहिए कि लोकसभा चुनावों के दौरान अच्छे दिन के प्रचार प्रसार में जो हजारों करोड़ रुपए खर्च हुए थे, वो पैसे कहां से आए थे?
शिवसेना ने नोटबंदी के जरिए मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि अच्छे दिन का सपना बेचकर सत्ता में आई इस सरकार ने नए रोजगार छोडि़ए नोटबंदी के चलते देश में 44 लाख लोगों की जो नोकरियां थी वो भी चली गई।
शिवसेना ने कहा कि अब जब चुनावों के देखते हुए मोदी सरकार गरीबों और किसानों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

No comments:
Post a Comment