◆मुंबई, युसूफ मंसूरी/मुंबई स्टाइल
अशोक चव्हाण ने बृहन्न मुंबई नगर पालिका (BMC) के चुनाव में शिव सेना का समर्थन करने का विरोध किया है। चौहान ने कहा कि जब तक शिव सेना राज्य सरकार में शामिल है तब तक कांग्रेस शिव सेना का समर्थन नहीं करेगी। दूसरी ओर मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शिवसेना ने मेयर पद पर कब्जे के लिए कांग्रेस से समर्थन मांगा है। लेकिन कांग्रेस ने भी एक शर्त रख दी है। सूत्रों के अनुसार, नौ मार्च को होने वाले मेयर के चुनाव में समर्थन के बदले में उसने कांग्रेस को डिप्टी मेयर का पद देने का वादा किया है।
कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने कहा है कि उनकी पार्टी शिवसेना को समर्थन नहीं करेगी। वहीं, शिवसेना ने भी साफ कर दिया है कि हम बीजेपी के साथ बीएमसी में नहीं जाएंगे.

No comments:
Post a Comment