450 से अधिक विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मनित किया गया अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा
कल्याण । कल्याण शहर के एक नामी अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट ने कल्याण शहर सहित पूरे ठाणे जिले के हर स्कूल कॉलेजों में से ८०% नंबर के ऊपर प्राप्त करने वाले लगभग ४५० विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम का आयोजन कल्याण शहर के आचार्य अन्ने रंगमंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में एस एस सी और एस एच सी के विद्यार्थियों के साथ ६ बच्चे upsc के और ४ बच्चे iit के शामिल थे। यह कार्यक्रम पिछले पंद्रह सालों से अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट करता आ रहा है । पिछले दो सालों से अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिल कर यूनिक एकेडमी ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने का प्रयास किया और सफलता पूर्वक संपन्न किया है जिस की सराहना विद्यार्थियों और उनके परिवार वालों ने कि है इस कार्यक्रम कि गूंज शारे प्रदेश में गूंज रही है अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट ने सभी धर्मो के विद्यार्थियों को एक साथ लेकर चलने का प्रयास किया जिस में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हर समुदाय के लोग शामिल थे।
इस बार इस कार्यक्रम में कुछ विशेष पुरूस्कार प्रदान किए गए जिस में पहला पुरूस्कार बेस्ट रिपोर्टर का आवर्ड ऐजाज अहमद अब्दुल
गनी(दैनिक उर्दू इन्कलाब), दूसरा कल्याण समाज गौरव पुरूस्कार श्रीनिवास धानेकर सामाजिक कार्यकर्ता, तीसरा बेस्ट सोशल वर्कर आवर्ड सुलेक अनिस डॉन समाजसेवक, सर्व समाज गौरव पुरूस्कार संपादक दिलशाद खान (दैनिक मुंबई हलचल), मुख्य संपादक युसुफ मंसूरी (साप्ताहिक हिंदभूमी टाइम्स) को दिया गया।
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें आई पी एस कैसर खालिद (पुलिस महानरीक्षक महाराष्ट्र राज्य), अब्दुलभाई बाबाजी धर्म गुरु, सय्यद रियाज़ अहमद आई ए एस, शेख मो. जाकिर आई पी एस, शेख सलमान आई एच एस, जैसे अधिकारी मौजूद थे। कैसर खालिद ने अपने भाषण में कहा कि हमारे बच्चे जो कम पड़े लिखे है और हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अच्छाइयां मुश्किल से आती है और बुराइयां मुश्किल से जाती हैं हमारे समाज में पड़े लिखे लड़को की कमी होने के कारण हमारा समाज आगे नहीं बढ़ रहा है और लड़कियां बड़ना चाहती है तो कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शेख सलमान ने लोगों को कहा की मनुष्य को कभी हार नहीं माननी चाहिए मै खुद भी चार से पांच बार अपने लक्ष्य को पाने में नाकाम रहा हूं लेकिन मैंने हार नहीं मानी क्युकी मै जानता था कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सय्यद रियाज़ ने अपने भाषण में कहा कि वह एक गरीब परिवार से आए हैं आज जो भी सफलता उन्हें मिली वह सब मेरे परिवार की सहायता से विशेष रूप से मेरे मा बाप की वजह से मै सफल हुआ हूं इस कार्यक्रम में उनके मा बाप को भी सम्मानित किया गया। अगर मै इस जगह पहुंच सकता हूं तो आप लोग क्यों नहीं बस आप को सच्ची लग्न से काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आजम शेख ने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दुवाएं दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है के यह लोग यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर ठाणे जिले का नाम रोशन करेंगे आज हम यह सफलता का बीज बो रहे हैं और मुझे यकीन है आने वाले कल में पूरे देश फल प्राप्त करेगा आजम शेख ने ट्रस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ३५० विधवाओं में हर महीने मुफ्त राशन देता है इस ट्रस्ट के माध्यम से ४७२ आनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश का बेड़ा उठाया है इतना ही नहीं विशेष तौर से यह ट्रस्ट मुफ्त मेडिकल कैम्प नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन करते है इस कार्यक्रम का संचालन मुक्लिश मधु और एजाज हिन्दी के महनत और लग्न से हुआ।
कार्यक्रम को सफतापूर्वक बनाने में अहम भूमिका निभाई है आजम शेख, इफ्तेखार खान माजी नगर सेवक, रजनी अंबिलकर, शफीक चुनचुन, बालू पाटिल, फ़िरदोस आजम शेख,नालिनी पाटिल, सचिन रोकड़े सभी ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉक्टर हरीश दुबे एन सी सी अधिकारी आ पो बी के बिरला कॉलेज, किशोर देशाई प्रोफेसर बी के बिरला कॉलेज, समाजसेवक, पत्रकार अन्य मान्यवर मौजूद थे।



No comments:
Post a Comment