Tuesday, 10 December 2019

ग्लोबल स्कूल के वार्षिक चार दिवसीय खेल उत्सव में शामिल हुए शहर की नामचीन कवियों



भिवंडी। जगदीश कृष्णा एजुकेशन द्वारा संचालित ग्लोबल इंटरनेशनल हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज वार्षिक खेल महोत्सव 2019 धोबी तलाव स्टेडियम 4 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट प्रवीण मिश्रा स्कूल के डायरेक्टर पंकज मिश्रा सचिव प्रदीप मिश्रा मुख्य अध्यापिका प्रीति त्रिपाठी प्रमुख अतिथि आमदार भिवंडी पश्चिम महेश प्रभाकर चौगुले आमदार भिवंडी पूर्व रईस कसम शेख सहायक कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री नितिन कौशलकर  पुलिस उप निरीक्षक भोइवाड़ा कल्याण राव एकनाथ का र पे क्राइम ब्रांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल रावत गट शिक्षण अधिकारी पंचायत समिति नीलम पाटील नगरसेवक दिलीप कोठारी नगरसेवक भूमेश अन्ना प्रमुख शिक्षक लक्ष्मण सर  साजिद  अंसारी राजेश पाटिल दीपमाला चौधरी अंसारी सायमा ललिता जाधव सपना प्रमुख खेल क्रिकेट कबड्डी खो खो लंगडी खाली पेट गोला फेक भाला फेंक रेसिंग हंड्रेड मीटर 200 मीटर 300 मीटर 400 मीटर 500 मीटर बास्केटबॉल प्रमुख खेल क्रिकेट कबड्डी खोखो लंगड़ी खाली थे गोला फेक भाला से रेसिंग अंदर मीटर 200 बीघा 300 मीटर 400 मीटर 5 मीटर बास्केटबॉल फ्रॉक जाम सैक्रेड लेमन स्पून आज अन्य खेलों का आयोजन हुआ खेलों में विजय हुई सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में मेडल ट्रॉफी देकर अतिथियों के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया लेमन साजन खेलों का आयोजन हुआ हेलो में बिजी भी सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप

Monday, 4 November 2019

मुंबई में अनुभूति का सफल आयोजन देश के जाने माने हिंदी साहित्यकारों ने कविता और गजलें सुनाई।

पासबान-ए-अदब की ओर से मुंबई में  अनुभूति का सफल आयोजन,

मुंबई: युसुफ मंसूरी। रविवार को पासबान-ए-अदब संस्था की ओर से मुंबई में आयोजित अनुभूति 2019  (अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन ) के संस्करण में सोफिया कालेज का  एडोटोरीयम तालियों की गडगडाहट और वाहवाही की शाबाशी से गूंजता रहा। दिन भर चले इस प्रोग्राम में चार सेशन हुए। देर शाम शुरू हुए हिंदी श्रेष्ठ साहित्य के पाठ में देश के जाने माने कवियों व शायरों ने ऊनी कविताएं और गजलें कहीं। आयोजन में लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित उदय प्रताप सिंह ने सुनाया,न मेरा है न तेरा है, ये हिन्दुस्तान सबका है,नहीं समझी गई ये बात,तो नुकसान सबका है। हज़ारों रास्ते खोजे गए उस तक पहुँचने के,मगर पहुँचे हुए ये कह गए भगवान सबका है। जो इसमें मिल गईं नदियाँ वे दिखलाई नहीं देतीं,महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है। तो वही दीक्षित दनकौरी ने कुछ इस अंदाज में तालियां बटोरी,, आग सीने में दबाए रखिए,लब पे मुस्कान सजाए रखिए।जिससे दब जाएँ कराहें घर की,कुछ न कुछ शोर मचाए रखिए। गै़र मुमकिन है पहुँचना उन तक,उनकी यादों को बचाए रखिए। जाग जाएगा तो हक़ मांगेगा,सोए इन्सां को सुलाए रखिए। वही महाराष्ट्र पुलिस के आईजी व संस्था के अध्यक्ष कैसर खालिद ने सुनाया,"यह है दौर-ए-हवस मगर ऐसा भी क्या,आदमी कम से कम आदमी तो रहे",इस पर लोगों की खूब तालियां बटोरी। साथ ही डॉ. सचिदानंद जोशी, रमेश शर्मा, संदीप नाथ, हस्तीमल हस्ती, माया गोविन्द,अतहर शकील, संतोष सिंह जैसे देश भर के लोकप्रिय और सुप्रसिद्ध कवी साहित्यकार अपनी उत्कृष्ठ हिंदी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए।
आयोजन के मुख्यतिथि महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को सम्मानित के साथ कविता पाठ का आगाज हुआ। जिसके उपरांत  बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजपाल यादव सहित सभी कवियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में ओपन माइक,चर्चा,स्टोरीबाजी, कवी कलम और हम आयोजन चला। जिसके अंतर्गत युवा कवियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी मूल रचनाओं के प्रस्तुतीकरण ‘ओपन माइक’ के द्वारा दिया गया। कई महाविद्यालयों के भाग लेने वाले इन विद्यार्थीयों की रचनाओं के मूल्यांकन के बाद सर्वश्रेष्ठ रचना वालों छात्र को पुरस्कृत भी किया गया।
 वही महाराष्ट्र पुलिस के आईजी संस्था के  अध्यक्ष कैसर खालिद ने कहा कि पासबाने अदब और जश्ने अदब संस्थाओं के जरिए पूरे भारत में हिन्दी -उर्दू लिटरेचर सहित भारतीय भाषाओं को प्रमोट करने में जुटे हुए।
"किसके आगे दिल को खोलें,कौन सुनेगा किस को बोलें,किसे सुनाएं कड़वा किस्सा,बांटे कौन दर्द में हिस्सा?कहने भर को लोकतंत्र है,यहां लुटेरा ही स्वतंत्र है,
खाद नहीं बन पाई खादी,पनप नहीं पाई आज़ादी..यह सुना पदमश्री से सम्मानित कवि अशोक चक्रधर ने  महफिल में खूब दाद बटोरी"।
"न मेरा है न तेरा है, ये हिन्दुस्तान सबका है,नहीं समझी गई ये बात ,तो नुकसान सबका है....
किसके आगे दिल को खोलें,कौन सुनेगा किस को बोलें,किसे सुनाएं कड़वा किस्सा बांटे कौन दर्द में हिस्सा....?
यह है दौर-ए-हवस मगर ऐसा भी क्या, आदमी कम से कम आदमी तो रहे...."

Wednesday, 28 August 2019

कैसर खालिद पुलिस महानिरीक्षक के हाथों से पत्रकार युसुफ मंसूरी को दिया गया सर्व समाज गौरव पुरूस्कार


450 से अधिक विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मनित किया गया अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा

कल्याण । कल्याण शहर के एक नामी अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट ने कल्याण शहर सहित पूरे ठाणे जिले के हर स्कूल कॉलेजों में से ८०% नंबर के ऊपर प्राप्त करने वाले लगभग ४५० विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम का आयोजन कल्याण शहर के आचार्य अन्ने रंगमंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में एस एस सी और एस एच सी के विद्यार्थियों के साथ ६ बच्चे upsc के और ४ बच्चे iit के शामिल थे। यह कार्यक्रम पिछले पंद्रह सालों से अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट करता आ रहा है । पिछले दो सालों से अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिल कर यूनिक एकेडमी ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने का प्रयास किया और सफलता पूर्वक संपन्न किया है जिस की सराहना विद्यार्थियों और उनके परिवार वालों ने कि है इस कार्यक्रम कि गूंज शारे प्रदेश में गूंज रही है अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट ने सभी धर्मो के विद्यार्थियों को एक साथ लेकर चलने का प्रयास किया जिस में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हर समुदाय के लोग शामिल थे।
इस बार इस कार्यक्रम में कुछ विशेष पुरूस्कार  प्रदान किए गए जिस में पहला पुरूस्कार बेस्ट रिपोर्टर का आवर्ड ऐजाज अहमद अब्दुल
 गनी(दैनिक उर्दू इन्कलाब), दूसरा कल्याण समाज गौरव पुरूस्कार श्रीनिवास धानेकर सामाजिक कार्यकर्ता, तीसरा बेस्ट सोशल वर्कर आवर्ड सुलेक अनिस डॉन समाजसेवक, सर्व समाज गौरव पुरूस्कार संपादक दिलशाद खान (दैनिक मुंबई हलचल), मुख्य संपादक युसुफ मंसूरी (साप्ताहिक हिंदभूमी टाइम्स) को दिया गया।

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें आई पी एस कैसर खालिद (पुलिस महानरीक्षक महाराष्ट्र राज्य), अब्दुलभाई बाबाजी धर्म गुरु, सय्यद रियाज़ अहमद आई ए एस, शेख मो. जाकिर आई पी एस, शेख सलमान आई एच एस, जैसे अधिकारी मौजूद थे। कैसर खालिद ने अपने भाषण में कहा कि हमारे बच्चे जो कम पड़े लिखे है और हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अच्छाइयां मुश्किल से आती है और बुराइयां मुश्किल से जाती हैं हमारे समाज में पड़े लिखे लड़को की कमी होने के कारण हमारा समाज आगे नहीं बढ़ रहा है और लड़कियां बड़ना चाहती है तो कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शेख सलमान ने लोगों को कहा की मनुष्य को कभी हार नहीं माननी चाहिए मै खुद भी चार से पांच बार अपने लक्ष्य को पाने में नाकाम रहा हूं लेकिन मैंने हार नहीं मानी क्युकी मै जानता था कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सय्यद रियाज़ ने अपने भाषण में कहा कि वह एक गरीब परिवार से आए हैं आज जो भी सफलता उन्हें मिली वह सब मेरे परिवार की सहायता से विशेष रूप से मेरे मा बाप की वजह से मै सफल हुआ हूं इस कार्यक्रम में उनके मा बाप को भी सम्मानित किया गया। अगर मै इस जगह पहुंच सकता हूं तो आप लोग क्यों नहीं बस आप को सच्ची लग्न से काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आजम शेख ने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दुवाएं दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है के यह लोग यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर ठाणे जिले का नाम रोशन करेंगे आज हम यह सफलता का बीज बो रहे हैं और मुझे यकीन है आने वाले कल में पूरे देश फल प्राप्त करेगा आजम शेख ने ट्रस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ३५० विधवाओं में हर महीने मुफ्त राशन देता है इस ट्रस्ट के माध्यम से ४७२ आनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश का बेड़ा उठाया है इतना ही नहीं विशेष तौर से यह ट्रस्ट मुफ्त मेडिकल कैम्प नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन करते है इस  कार्यक्रम का संचालन मुक्लिश मधु और एजाज हिन्दी के महनत और लग्न से हुआ।
कार्यक्रम को सफतापूर्वक बनाने में अहम भूमिका निभाई है आजम शेख, इफ्तेखार खान माजी नगर सेवक, रजनी अंबिलकर, शफीक चुनचुन, बालू पाटिल, फ़िरदोस आजम शेख,नालिनी पाटिल, सचिन रोकड़े सभी ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया अंजुमन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉक्टर हरीश दुबे एन सी सी अधिकारी आ पो बी के बिरला कॉलेज, किशोर देशाई प्रोफेसर बी के बिरला कॉलेज, समाजसेवक, पत्रकार अन्य मान्यवर मौजूद थे।

Wednesday, 3 July 2019


भिवंडी । मनोहर हीरे मार्च 2018 में भिवंडी के मनपा आयुक्त बने। तब से, उन्होंने विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने का फैसला किया, कमिश्नर ने कई पुराने, लंबित कामों को पूरा करने का बीड़ा उठाया और पिछले आयुक्त हीरे के काल में किया। उन्होंने शहर की प्रमुख सड़कों, स्वच्छ शहर अभियान, एलईडी स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास योजना आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं को बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए। MMRDA और स्टेम पर राशि का पालन करें। मनोहर हीरे के कार्यक्रम का महापौर नगरपालिका मुख्यालय के परिसर में आयोजित किया गया था। उस समय मेयर जावेद दलवी बोल रहे थे।

इस अवसर पर सांसद कपिल पाटिल, आयुक्त मनोहर हीरे, अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रांखम, विपक्ष के नेता श्याम अग्रवाल, स्थायी समिति के अध्यक्ष मदन बुआ नाईक, समूह के नेता विलास पाटिल, नीलेश चौधरी, संजय म्हात्रे और संतोष शेट्टी उपस्थित थे। महापौर ने आगे कहा कि अगर प्रशासन काम करना चाहता है, तो शहर में विकास कार्यों को बढ़ावा मिले। हीरे के पिछले कमीशन के दौरान, कई काम किए गए थे। लेकिन हीरे के जीवनकाल के दौरान, कई चीजें जाने लगीं। सड़क समतलीकरण, भूमिगत जल निकासी योजना शुरू हुई। अल्पसंख्यक विकास निधि को मंजूरी दी गई, अक्षय पात्र योजना को मंजूरी दी गई। यदि प्रशासन सकारात्मक है, तो मनोहर हीरे का नाम विकास कार्यों के एक अच्छे उदाहरण के रूप में याद किया जाएगा, जिसे निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा।

सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि आयुक्त हीरे का करियर बहुत अच्छा था, उन्होंने शहर के सभी पदाधिकारियों और मुख्य सामाजिक संगठनों के साथ काम किया, अच्छे विश्वास में, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में अच्छा समन्वय है, फिर विकास कार्यों को देखा जाता है। हीरे ने मुझे संसद सदस्य के रूप में उनका अनुसरण किया। इसलिए, हिरे के काम की गंभीरता देखी गई। सतकर के जवाब में, आयुक्त मनोहर हीरा ने कहा कि आयुक्त के पद पर रहते हुए कई सवाल लंबित थे। उन्होंने इस सब से छुटकारा पाने की कोशिश की और इसमें सफल नहीं हुए। यह उल्लेखनीय है कि 100 एमएलडी जलापूर्ति योजना और डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का काम मेरे करियर में पूरा नहीं हो सका। इस अवसर पर, उन्होंने मंगेश पडगांवकर की सलामी की कविता का समर्थन किया और भिवंडी के पदाधिकारी, नगरसेवक, स्टार-अध्ययन अधिकारी, नागरिक समाज के नागरिक को कविता के माध्यम से बधाई दी। इस समय उर्मिला हिरे ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। मनोहर हीरा, शॉल, श्रीफल, और माननीय महापौर जावेद दलवी द्वारा सम्मानित। मानसी राजे द्वारा प्रदर्शन किए गए, जबकि कार्यक्रम को उपायुक्त दीपक कुरालदेव ने जारी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सिटी इंजीनियर लक्ष्मण गायकवाड़, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुनील पाटिल और जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसूल द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और पत्रकार उपस्थित थे।