Monday, 5 January 2026

ख्वाजा गरीब नवाज उर्दू प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय में रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया

 



भिवंडी, मंगलवार, 30 दिसंबर, 2025 को प. एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में, ख्वाजा गरीब नवाज उर्दू प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल भिवंडी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें के जी से लेकर 10वीं कक्षा तक के छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह के आरंभ में, मोमिन हुमैरा अरबाज (हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक) ने रजत जयंती समारोह के उद्देश्य और लक्ष्यों को प्रस्तुत किया। सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को उनकी शिक्षण और गैर-शिक्षण सेवाओं के सम्मान में सम्मानित किया गया। इस संस्था के मानद सचिव, शेख इस्माइल फखरुद्दीन ने 25 वर्षों के कार्य का सर्वश्रेष्ठ वर्णन किया। ख्वाजा गरीब नवाज उर्दू प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शेख नीलोफर मोहम्मद शफीक को उनकी 26 वर्षों की शिक्षण सेवा पूरी होने पर संस्था के सदस्यों द्वारा रजत जयंती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, अंतर-शिक्षक निबंध लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिसमें प्रथम पुरस्कार हाई स्कूल की शिक्षिका अंसारी अल-फिया कमर-ए-ज़मान को, द्वितीय पुरस्कार शेख शाहनाज़ मिस , तृतीय पुरस्कार शेख शहराज सर और शेख ज़ुबैर सर को उनके प्रोत्साहन के लिए, द्वितीय पुरस्कार शेख फरहाना मस को और तृतीय पुरस्कार मोमिन असरार सर को दिया गया। मराठी मैं जागृति ठाकरे और मुमताज़ पटेल को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



प्रभारी सचिव शहनाज़ जोहरा मीस और  प्रभारी खान नसरीन हाई स्कूल की प्रभारी हिना मिस को इस  कार्यक्रम का संचालन सर्वश्रेष्ठ ढंग से करने वाले शिक्षकों शहनाज़ जोहरा मीस, ज़ुबैर सर और फरहाना मिस को मानद ट्राफियां प्रदान की गईं। इस विद्यालय के 25 पूर्व छात्रों को, जिन्होंने ज्ञान, मेहनत और चरित्र के बल पर अपने जीवन में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की, मानद ट्राफियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही मार्च 2025 में कक्षा 10 के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।



(टॉपर्स) छात्रो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में, माननीय रूपेश लक्ष्मण म्हात्रे साहब (पूर्व विधायक भिवंडी ) मौजूद थे । समारोह में लगभग 80 विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे, जिन्हें रजत जयंती पदक देकर सम्मानित किया गया। अंत में, शेख नीलोफर (प्राइमरी स्कूल की हेड मिस) ने अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष, मा. शेख सोहेल अहमद मोबिन साहब, उपाध्यक्ष, मा.शेख अब्दुल लतीफ बाबा साहब, मानद सचिव, मा. शेख इस्माइल फखरुद्दीन साहब, कोषाध्यक्ष, मा. शेख अख्तर अहमद बख्शुल्लाह साहब, प्राइमरी स्कूल कमेटी के अध्यक्ष अंसारी अफजल मंगरु साहब और प्रशासन के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षकों को बधाई दी।