Friday, 20 March 2020

ए बी पी माझा के स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला

पत्रकार पर हमला करके कैमरा छीनने वाले तीन गिरफ्तार

भिवंडी । युसुफ मंसूरी
 भिवंडी । कोरोना वायरस के संदर्भ में समाचार संकलन के लिये खंडूपाड़ा  क्षेत्र स्थित  गये एबीपी माझा के स्थानीय पत्रकार अनिल वर्मा के ऊपर गुटखा माफिया के गुर्गों ने हमला करके उनका कैमरा छीनकर तोड़ दिया  और उसे लेकर फरार हो गये थे ।इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने देर रात चाविंद्रा रोड से फरार हो रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कैमरा भी बरामद कर लिया है । 
   ज्ञात हो  कि खंडूपाड़ा  क्षेत्र  में एक पान की दूकान के सामने पान एवं गुटखा खाकर सड़क पर थूका गया था ,जिसकी जानकारी मिलने पर एबीपी माझा के पत्रकार अनिल वर्मा वहां गये थे और गुटखा खाकर सड़क पर थूक रहे एक व्यक्ति की वीडियो क्लिप बना रहे थे। पान की उसी दूकान के पास एक दूकान से गुटखा की विक्री की जाती है, गुटखा माफिया को शंका हुई  कि उनकी दूकान का वीडियो क्लिप बनाया जा रहा है। जिसके कारण गुटखा माफिया के गुर्गों ने अनिल वर्मा के ऊपर हमला कर दिया और उनका लगभग सवा लाख रूपये मूल्य का कैमरा आदि छीनकर तोड़ दिया  और उसे लेकर फरार हो गये  थे । इस मामले  की जानकारी  शांतिनगर पुलिस को मिलने पर पुलिस ने पान की दूकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पत्रकार अनिल वर्मा की शिकायत पर अशरफ नामक एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था ।लेकिन उक्त मामले को  पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद पुलिस सक्रिय  हुई। और शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती  ममता डिसूजा ने हमलावरों की धरपकड़ के लिये पुलिस की एक टीम लगा दी थी, देर रात पुलिस को मुखविर  द्वारा  पता चला कि तीनों हमलावर चाविंद्रा रोड से शहर छोड़कर फरार होने वाले हैं। मुखविर  द्वारा  सूचना मिलते ही पुलिस की टीम  चाविंद्रा स्थित फाउंटेन होटल के पास जाल बिछाकर अशरफ अली मो.सादिक अंसारी (43) निजामपुरा, मो.वसीम मुमताज शेख (38) गैबीनगर एवं इरशास अहमद उर्फ़ दानिश (38) मिल्लतनगर को  हिरासत में  ले लिया और भादंवि 394,427 सहित क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट 7 (1) अ के तहत देर रात  इन तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उनके पास से छीना गया कैमरा भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने आज  उक्त तीनों  को न्यायालय में  पेश किया जिन्हें  न्यायालय ने एक दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।
 वहीं  महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सहित भिवंडी के सभी पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुये आरोपियों के विरुद्ध फौजदारी एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की  मांग पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से की है ।

Tuesday, 28 January 2020

समाजसेवक समीर पटेल की शादी की सालगिरह पर बाटे गए फल फुरूट


भिवंडी । भिवंडी शहर के मशहूर समाज सेवक समीर पटेल की शादी की सालगिरह पर भिवंडी के स्वर्गीय इंदिरा गांधी (उपजिला रुग्णालय) अस्पताल में मरीजों के साथ अपनी शादी की सालगिरह के खुशी के मौके पर फल फ्रूट बांटे गए आपको बता दें कि समाज सेवक समीर पटेल की शादी की 16 वी सालगिरह पर समीर पटेल उनकी पत्नी अनिशा समीर पटेल और दो बच्चों के साथ महिला अध्यक्ष स्वाति कामले समाज सेवक जावेद फारुकी एडवोकेट शैलेश गायकवाड अन्य सहयोगियों के साथ अस्पताल में फ्ल फुरुट बाटने का कार्यक्रम मैं सहभागी रहे और मरीजों का हाल-चाल भी लिया उसके बाद चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ भी मुलाकात की और उन्हें भी फल फ्रूट वितरित किए जिसमें हॉस्पिटल और चिल्ड्रन होम के जिम्मेदारों ने समीर पटेल को शादी के सालगिरह की मुबारकबाद दी और कहां आप जैसे समाज सेवकों को इसी तरह के काम करने चाहिए जिस प्रकार आप लोगों ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ और मरीजों के साथ अपनी खुशी मनाई इसी तरह हर समाज सेवक को इन लोगों के साथ अपने खुशी के माहौल में शरीक होना चाहिए स्वाति कामले जी ने भी कहा कि समीर पटेल जिस प्रकार मरीजों का हालचाल लिए और उन्हें फल फ्रूट बाटा यह काबिले तारीफ है जावेद फारूकी ने कहा समाज सेवक समीर पटेल जो काम करते हैं वह हर लोगों हटकर होता है और मुझे खुशी है कि उन्होंने यह फैसला किया फिजूलखर्ची नहीं की और उसकी जगह मासूम गरीब बच्चों को और मरीजों को फल फ्रूट बैठकर एक नेक काम किया है एडवोकेट शैलेश गायकवाड ने कहा कि मुझे खुशी है के समाज सेवक समीर पटेल जैसे लोग मेरे करीबी है और मेरे अच्छे दोस्तों में से है और मैं इनके ऐसे हर काम में इन लोगों के साथ हूं और इनके परिवार को मैं मुबारकबाद देता हूं इस कार्यक्रम में भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष स्वाति कामले उनके आदि पदाधिकारी वरिष्ठ समाज सेवक जावेद फारूकी एडवोकेट शैलेश गायकवाड उनके सहयोगी अन्य कई लोग इस कार्यक्रम में सब आगे रहे और अपना अहम योगदान दिया समीर पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा मुझे खुशी है कि मेरे साथ एक अच्छे लोग जुड़े हैं और मैं इसी प्रकार से समाज की सेवा करता रहूंगा मुझे केवल दुआओं की जरूरत है बाकी खुदा का दिया मेरे पास बहुत कुछ है

Thursday, 9 January 2020

नए साल की सौगात भिवंडी पुलिस ने लौटाएं चोरी के सामान


भिवंडी । युसुफ मंसूरी
भिवंडी सोमवार 6 जनवरी को भिवंडी पुलिस ने 71 मामलों का निपटारा करने के साथ ही एक कार्यक्रम के दौरान करोडों का जप्ती मुद्देमाल 71 शिकायतकर्ताओं को वापस करने का सराहनीय कार्य किया है।  मिली जानकारी के मुताबिक भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 के अंतर्गत आने वाले भिवंडी के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 71 मामलों का निपटारा कर करोडों का जप्ती मुद्देमाल सभी 71 शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिया है। मा. पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग ठाणे शहर श्री.अनिल कुंभारे के नेतृत्व में इस मुद्देमाल हस्तांतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। श्री.अनिल कुंभारे के मौजूदगी में करोडों का जप्ती मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को वापस किया गया। पुलिस के
मुताबिक भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अलग- अलग 71 मामले दर्ज थे, जिसे पुलिस ने निपटारा करते हुए और करोडों का मुद्देमाल जप्त किया था, जो शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिया गया है। बताया जाता है कि 71 मामले दर्ज थे जिसमें 10 लाख 61 हजार 820 रुपये कीमत के सोने के दागीने, और 7 लाख 44 हजार 500 रुपये कीमत के वाहने, 42 लाख 28 हजार 247 रुपये कीमत के मोबाइल, 48 लाख 25 हजार 773 रुपये कीमत के  इलेक्ट्रॉनिक सामन, काॅपर, काॅईल, मेडिकल पाउडर और नगद 5 लाख 11 हजार 850 रुपये कीमत का मुद्देमाल जप्त किया था। जिसकी कुल कीमत 1 करोड 13 लाख 72 हजार 190 रुपये थी, इन सभी जप्ती मुद्देमाल को 71 शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिया गया है। पुलिस की इस तरह सराहनीय कार्य को सभी लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।