Sunday, 22 July 2018

कैसर रजा ने केंद्रीय मंत्री मुकतार अब्बास नकवी से मुलाकात कर, मनपा स्कूल समेत अन्य स्कूलों के सबंध मे दिया ज्ञापन।


मुंब्रा: संवाददाता।
सदाकत हिंदी और ऊर्दू न्यूज अखबार के संपादक कैसर रजा हुसैनी ने माइनोरेट्री के केंद्रीय मंत्री मुकतार अब्बास नकवी से मुलाकात कर उन्हें कौसा की मनपा स्कूल समेत  मुंब्रा कौसा की अन्य स्कूलों की दयनीय बनी दसा को सुधारने की मांग करते हुए लिखित ज्ञापन दिया। वरिष्ठ पत्रकार कैसर रजा हुसैनी ने अपने दिए ज्ञापन में लिखा है कि कौसा एमएमवेली स्थित मनपा स्कूल की दयनीय दसा बनी हुई है, मनपा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को पीने लिए न तो साफ पानी है और न ही कोई साफ सफाई है, बनें शौचालय में गंदगी इस तरह फैली है कि उस शौचालय में एक बार जानवर भी जाने के लिए सोचे, लेकिन हमारे मनपा स्कूल के बच्चे उसी गंदगी भरी बीना दरबाजों के शौचालय मे जाकर अपनी हाजत पूरी करते है। इसके अलावा कैसर रजा हुसैनी ने माइनोरेट्री केंद्रीय मंत्री मुकतार अब्बास नकवी को दिए ज्ञापन मे लिखा है कि मनपा स्कूल में एक तो टिचरों की कमी है और जो टिचर है भी उनमें ज्यादातर नदारद रहते है। साथ ही लिखा कि मनपा स्कूल मे बच्चों को बैठने के लिए बेंच की कमी है एक बेंच पर कई बच्चों को बिठाया जाता है।, कैसर रजा हुसैनी ने बताया कि मैंने मंत्री मुकतार अब्बास नकवी साहब से मुलाकात कर शहर की मनपा स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों की बदहाली के बारे मे बताया और उन्हें लिखित ज्ञापन भी दिया है, उन्होंने अश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही शहर की मनपा स्कूल समेत उन सभी स्कूलों का मुआयना करा कर उन सभी समस्याओं को दुर किया जाएगा।

Friday, 13 July 2018

उमर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन भिवंडी मनपा आयुक्त के हाथों से हुआ संपन्न


भिवंडी आमपाड़ा के मुनीर अहमद अंसारी के सुपुत्र राफीद के 'उमर मेडिकल स्टोर' का उद्घाटन भिवंडी मनपा के आयुक्त मनोहर हिरे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर भिवंडी शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू, भिवंडी मनपा में कांग्रेस के गुट नेता हलीम अंसारी, कांग्रेसी नगरसेवक अरूण राउत, ज़ाकिर मिर्ज़ा, कांग्रेसी नेता अशरफ मुना भाई, कांग्रेस नगरसेविका पति महबूब अंसारी उर्फ़ बबलू, समाजवादी के वरिष्ठ
नेता रिजवान मिस्टर, राष्ट्रीय समाज पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष शब्बीर पाईपवाला, शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव, कुंभारवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके, "ख़बर-दर-ख़बर" मीडिया ग्रुप के प्रधान  संपादक मुनीर अहमद मोमिन, संपादक दानिश आज़मी, मालिक ज़ाकिर हुसैन अंसारी, इंडिया न्यूज के आमिर आज़मी, महफूज़ सिद्दीकी और डॉ. अबरार मोमिन आदि मौजूद थे।